इसके अलावा फूड डिलीवरी ऐप पर जीएसटी (GST COUNCIL MEETING) को लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि इसे फिलहाल टाल दिया गया है,,,,
NEW DELHI: राजस्थान के जैसलमेर में जीएसटी काउंसिल (GST COUNCIL MEETING) की 55वीं बैठक संपन्न हो गई है। इस सफल संपन्न हुई बैठक में कई अहम फैसलों पर चर्चा हुई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बता रही हैं कि किन वस्तुओं पर कितना जीएसटी बढ़ा और घटा है।
कम इनपुट टैक्स क्रेडिट लेना आसान
वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी काउंसिल ने फोर्टिफाइड चावल दानों पर रेट घटाकर 5 फीसदी कर दिया है। इसके अलावा फूड डिलीवरी ऐप पर जीएसटी (GST COUNCIL MEETING) को लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि इसे फिलहाल टाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि क्या डिलीवरी चार्ज और खाने पर अलग से जीएसटी लगाया जाना चाहिए, इस पर भी चर्चा हुई है। इसके अलावा वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि जीएसटी परिषद ने नई पंजीकरण प्रणाली के लिए जीएसटी में संशोधन लाने के लिए अवधारणा नोट को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। ताकि छोटी कंपनियों के लिए कम इनपुट टैक्स क्रेडिट लेना आसान हो जाए।
यह भी पढ़ें- OM PRAKASH CHAUTALA: जानिए पूर्व सीएम चौटाला के चुटिले किस्से!
GST COUNCIL MEETING के और भी फैसले
पॉपकॉर्न के बारे में वित्त मंत्री ने कहा, ‘कुछ राज्यों में नमकीन, कैरामेलाइज्ड, सादा पॉपकॉर्न नमकीन के तौर पर बेचा जा रहा है। कैरामेलाइज्ड पॉपकॉर्न में अतिरिक्त चीनी होती है, इसलिए इस पर नमकीन से अलग दर से टैक्स लगता है।’ चाहे वह कार्बोनेटेड पेय हो या जूस, अतिरिक्त चीनी वाली किसी भी चीज़ पर एक अलग कर दर लागू होती है। “चूंकि कारमेलाइज़्ड पॉपकॉर्न में अतिरिक्त चीनी होती है, इसलिए इसकी कर दर अलग होती है।”
वाहनों पर बढ़ेगा टैक्स
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि नए ईवी वाहनों पर 5% जीएसटी है। व्यक्तियों के बीच पुरानी ईवी कारों की बिक्री पर कोई जीएसटी नहीं है। लेकिन अगर कोई कंपनी पुरानी ईवी, पेट्रोल, डीजल गाड़ियां बेचती है तो काउंसिल ने मार्जिन पर जीएसटी रेट (GST COUNCIL MEETING) बढ़ाकर 18% कर दिया है। फ्लोर स्पेस इंडेक्स पर जीएसटी रिवर्स चार्ज हो या फॉरवर्ड चार्ज, इस पर चर्चा हुई, लेकिन इस पर कोई फैसला नहीं हुआ। वित्त मंत्री ने कहा कि माना जा रहा है कि जमीन राज्य का विषय है और इसका असर नगर निगम के राजस्व पर भी पड़ेगा।