WWE के दिग्गज रेसलर और पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ‘ग्रेट खली’ (The Great Khali) AKA दलीप सिंह राणा ने हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब तहसीलदार ऋषभ शर्मा पर जमीन घोटाले का गंभीर आरोप लगाया है। (Great Khali Land Fraud Accusation) खली ने दावा किया कि उनके परिवार की कानूनी रूप से खरीदी गई जमीन पर राजस्व अधिकारियों की साजिश से जबरन कब्जा करने की कोशिश की जा रही है।
पांवटा साहिब के तहसीलदार, कानूनगो और पटवारी पर प्रॉपर्टी डीलरों से मिलीभगत कर जमीन को तीसरे पक्ष को बेचने का इल्जाम लगाते हुए खली ने डिप्टी कमिश्नर (DC) प्रियंका वर्मा से शिकायत दर्ज की है। (Paonta Sahib Tehsildar Rishab Scam) DC ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है, लेकिन तहसीलदार ऋषभ ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए खली पर ही उल्टा जबरन कब्जे का इल्जाम लगाया।
ग्रेट खली के जमीन घोटाले का पूरा मामला :
Great Khali Land Dispute Case News: ये विवाद पांवटा साहिब की एक जमीन को लेकर है, जो सालों से खली के परिवार के कब्जे में है। 2005 में विवादित जमीन एक महिला के नाम पर कानूनी रूप से रजिस्टर्ड हुई, 2013 में महिला के पिता ज्वाला राम ने खली के परिवार को जमीन कानूनी प्रक्रिया से बेच दी। तब से खली का परिवार इसका मालिकाना हक रखता है, और दस्तावेज भी उनके पास हैं, मगर 20 मई 2025: पहली बार कुछ लोग जबरन जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करते हैं, लेकिन नाकाम। पंजाब से आए लोग जमीन पर घुसने लगे, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों, महिलाओं और शिकायतकर्ताओं ने उन्हें भगा दिया। खली ने DC प्रियंका वर्मा को शिकायत सौंपी, जिसमें तहसीलदार ऋषभ शर्मा, कानूनगो और पटवारी पर साजिश का आरोप लगाया। (Himachal Land Scam Khali)
खली का कहना है कि जमीन पर उनके कागजात साफ हैं, फिर भी अधिकारी प्रॉपर्टी डीलरों से साठगांठ कर अवैध तरीके अपना रहे हैं। उन्होंने कहा, “जमीन वर्षों से हमारे कब्जे में है। बावजूद इसके बार-बार अवैध तरीके अपनाए जा रहे हैं। डीलर के साथ मिलकर इस जमीन को दूसरी पार्टी को बेच दिया गया।
खली पर क्या आरोप हैं?
खली ने तहसीलदार ऋषभ शर्मा और अन्य राजस्व अधिकारियों पर ये गंभीर इल्जाम लगाए जैसे प्रॉपर्टी डीलरों से साठगांठ कर कानूनी मालिकाना हक वाली जमीन को तीसरे पक्ष को अवैध रूप से बेचना। आधिकारिक पद का इस्तेमाल कर जबरन कब्जा कराने की साजिश, दस्तावेजों की अनदेखी, मई और जुलाई में पंजाब से लोगों को भेजकर जबरन घुसपैठ कराना, जो ग्रामीणों ने रोका। खली का आरोप है कि संबंधित तहसीलदार और कुछ राजस्व अधिकारी अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। इनकी जांच होनी चाहिए।”
खली ने जोर देकर कहा कि उनके पास 2013 की खरीद के सभी कागजात हैं, और जमीन पर उनका पूर्ण अधिकार है। महिलाओं (संभवतः मूल मालकिन या संबंधित) ने भी शिकायत में साथ दिया।
तहसीलदार बोला ‘खली ही जबरन कब्जा कर रहे’
तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने आरोपों को झूठा बताते हुए उल्टा खली पर इल्जाम लगाया। उन्होंने कहा: जिस जमीन पर महिलाएं और खली दावा कर रहे हैं, वो जमीन वास्तव में उनकी नहीं है।” राजस्व विभाग अपनी कानूनी प्रक्रिया के अनुसार ही कार्य कर रहा है। किसी भी तरह की मिलीभगत और अवैध कब्जे के आरोप गलत हैं।”खली बलपूर्वक जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। बीते दिनों भी इनके साथ पंजाब के कुछ लोग यहां पर जबरन कब्जा करने की कोशिश कर चुके हैं।
DC का आश्वासन: निष्पक्ष जांच होगी
DC प्रियंका वर्मा ने शिकायत मिलते ही कहा, “इस शिकायत की जांच की जाएगी।” उन्होंने वादा किया कि मामला निष्पक्ष ढंग से देखा जाएगा, और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी। फिलहाल कोई FIR दर्ज नहीं हुई, लेकिन जांच शुरू होने की उम्मीद है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
