सतना/रीवा: भारतीय नौसेना के नवनियुक्त अध्यक्ष, एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी, जब अपने पैतृक गांव महुडर (सतना जिले की रामपुर बाघेलान तहसील) पहुंचे, तो पूरा विंध्य क्षेत्र गर्व और उल्लास से झूम उठा। यह क्षण इस इलाके के लिए एक ऐतिहासिक गौरव का विषय बन गया, जहां देश के शीर्ष सैन्य पद पर पहुंचे सपूत का पारंपरिक और भव्य स्वागत किया गया।एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने महुडर पहुंचने पर सबसे पहले अपनी जन्मभूमि को प्रणाम किया। सैकड़ों की संख्या में मौजूद ग्रामीणों और परिजनों ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया, जिसमें जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई। पूरा गांव मानो जश्न के मूड में था, हर तरफ उत्साह और अपनत्व का माहौल था।
एडमिरल त्रिपाठी ने भी ग्रामीणों से पूरी आत्मीयता से मुलाकात की। उन्होंने सबसे संवाद किया, उनका हाल-चाल जाना और अपना स्नेह व्यक्त किया। इस दौरान उपस्थित लोगों में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला सहित त्रिपाठी परिवार के सभी सदस्य शामिल रहे।
बचपन की पाठशाला में सम्मान
इस गौरवशाली अवसर पर, एडमिरल त्रिपाठी का अभिनन्दन समारोह उस स्कूल में आयोजित किया गया, जहाँ उन्होंने तीसरी कक्षा तक पढ़ाई की थी। अपने बचपन की पाठशाला में देश के नौसेना अध्यक्ष का सम्मान होना, स्थानीय युवाओं और छात्रों के लिए प्रेरणा का एक बड़ा स्रोत बन गया है। एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी का अपने गृह ग्राम का यह दौरा न सिर्फ उनके लिए बल्कि पूरे विंध्य क्षेत्र के लिए अत्यंत भावनात्मक और गौरवपूर्ण रहा। यह स्वागत इस बात का प्रतीक है कि जड़ों से जुड़ाव और अपनी माटी का सम्मान कितना महत्वपूर्ण होता है।
