रीवा में 27 जून को निकाली जाएगी भव्य जगन्नाथ यात्रा

Grand Jagannath Yatra Rewa

Grand Jagannath Yatra will be taken out in Rewa on 27th June: रीवा में 27 जून को भव्य जगन्नाथ यात्रा निकाली जाएगी। रीवा में भगवान जगन्नाथ की यह 361वीं रथ यात्रा होगी। यात्रा परंपरा के अनुसार रीवा के प्रसिद्द लक्ष्मण बाग मंदिर से शाम 4 बजे प्रारंभ होगी। वहां से रथ यात्रा किला आएगी, जहां महाराजा रीवा परंपरागत तरीके से भगवान का पूजन करेंगे। इसके बाद भगवान जगन्नानाथ नगर भ्रमण पर निकालेंगे। यह यात्रा कोतवाली, फोर्ट रोड, स्टेच्यू चौराहा, जय स्तंभ चौक, गायत्री मंदिर मार्ग होते हुए शिल्पी प्लाजा पहुंचेगी। यहां से रथ यात्रा मानस भवन पहुंचेगी, जहां भगवान रात्रि में विश्राम करेंगे। अगले दिन भगवान पुनः लक्ष्मण बाग मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे। इस दौरान यात्रा सिरमौर चौराहा, अमहिया होते हुए लक्ष्मण बाग मंदिर पहुंचेगी। यात्रा को लेकर रीवा महाराजा व पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह ने कहा कि भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को और भव्य बनाया जायेगा साथ ही इसे पर्यटन से जोड़ने का भी प्रयास किया जायेगा।

रविवार को महाराज पुष्पराज सिंह की अध्यक्षता में भगवान श्री जगन्नाथ जी की वार्षिक रथ यात्रा के सफल आयोजन हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में शहर के प्रबुद्ध नागरिकों, धर्मगुरुओं एवं आयोजकों ने भाग लिया। बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर सहमति बनी-


1. रथ मार्ग की मरम्मत: बिछिया से किला मार्ग के बीच सीवेज लाइन के निर्माण कार्य से मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे 361 वर्ष पुराने ऐतिहासिक रथ को क्षति पहुँचने की आशंका है। अतः इस मार्ग को तुरंत दुरुस्त किया जाए।
2. यात्रा का नामकरण: इस आयोजन को अब से “जगन्नाथ रथ यात्रा – रीवा” के नाम से प्रचारित किया जाएगा।
3. भव्यता की योजना: यह रथ यात्रा अब तक की सर्वश्रेष्ठ और भव्यतम यात्रा बने, इसके लिए विशेष योजना बनाई गई है।
4. निर्धारित रूट मैप: यात्रा का मार्ग निम्नानुसार तय किया गया:
किला → उपरहटी → सिटी कोतवाली → फोर्ट रोड → मानस भवन।
5. समय निर्धारण: यात्रा दिनांक 27 जून 2025 को शाम 4:00 बजे प्रारंभ होगी।
6. इतिहास: यह रथ यात्रा सर्वप्रथम वर्ष 1664 में महाराज भावदेव सिंह जूदेव जी द्वारा प्रारंभ की गई थी।

बैठक में मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु महाराज पुष्पराज सिंह की उपस्थिति रही। इस दौरान प्रमुख रूप से प्रभाकर चतुर्वेदी, दीनानाथ शास्त्री, महेंद्र अवधिया, राकेश सिंह, शिवाली सिंह, प्रद्युम्न सिंह, मनीष सिंह मलकानी, अलका तिवारी, रमेश गौतम, मुकेश तिवारी, कमता तिवारी, असद खान, महेन्द्र शुक्ला, विक्रम द्विवेदी सहित अन्य गणमान्यजन शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *