Apple को भारत सरकार ने भेजा नोटिस, iphone यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजने का मामला

"State Sponsered Attackers"

कुछ दिनों से Apple बहुत चर्चे में है, मामला है iphone चलाने वाले सांसदों और कुछ कस्टमर्स को “राज्य-प्रायोजित हैकर्स” को लेकर वार्निंग देने की.

IT मंत्रालय ने Apple को थ्रेट नोटिफिकेशन मामले में नोटिस भेजा है. मंत्रालय ने नोटिस भेज कर उनके द्वारा भेजे गए “राज्य-प्रायोजित हैकर्स” नोटिफिकेशन पर जवाब मांगा है. सरकार ने उनसे पूछा है की कैसे वह इस नतीजे पर पहुंचे की यह एक “राज्य-प्रायोजित ” हमला है..

इलेक्ट्रॉनिक्स और IT मंत्रालय ने पत्रकारों और विपक्षी नेताओं के फोन हैकिंग से जुड़े थ्रेट नोटिफिकेशन मामले में एपल को नोटिस भेजा है। IT सचिव एस कृष्णन का कहना है कि इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-IN) मामले की जांच कर रही है।

TMC सांसद महुआ मोइत्रा शेयर किया फोटो

इसी हफ्ते 31 अक्टूबर को TMC सांसद महुआ मोइत्रा, कांग्रेस नेता शशि थरूर समेत विपक्षी दलों के कई लीडर्स और कुछ जर्नलिस्ट को एपल से एक Notification मिला था। इसमें कहा गया- Apple को लगता ​​​​है कि आपको “State Sponsered Attackers” निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

आपकी Apple ID से जुड़े iphone को रिमोटली कॉम्प्रोमाइज करने यानी Hack करने की कोशिश की जा रही है। यदि आपका डिवाइस किसी State Sponsered अटैक से कॉम्प्रोमाइज हुआ है, तो वो आपका सेंसिटिव डेटा, कम्युनिकेशन और कैमरा और माइक्रोफोन तक एक्सेस कर सकते हैं।

यह संभव है कि यह एक फॉल्स अलार्म हो, लेकिन इस चेतावनी को गंभीरता से लें।” लेकिन सरकार ने फोन हैकिंग के आरोपों को खारिज किया था।

फोन हैकिंग के आरोपों को सरकार ने नाकारा
फोन हैकिंग के आरोपों के बाद केंद्रीय IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दावा किया था एपल ने 150 देशों में एडवाइजरी जारी की है। एपल के पास कोई स्पेसिफिक जानकारी नहीं है। कंपनी ने अनुमान के आधार पर अलर्ट भेजा है। वहीं, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा- एपल को क्लैरिफाई करना चाहिए कि उनकी डिवाइस सुरक्षित है।

उन्होंने यह भी कहा है की Apple द्वारा जारी इनफार्मेशन में कहा गया है की इनके डिवाइस पूरी तरह से सुरक्षित है, इसे हैक करना बेहद कठिन है और यूजर के परमिशन के बिना इसे पार पाना मुश्किल है.

इन्फॉर्म और असिस्ट करने के लिए थ्रेट नोटिफिकेशन
एपल की वेबसाइट के अनुसार थ्रेट नोटिफिकेशन उन यूजर्स को इन्फॉर्म और असिस्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिन्हें स्टेट-स्पॉन्सर्ड अटैकर्स की ओर से टारगेट करने की कोशिश की जा रही हो। इस नोटिफिकेशन में लॉकडाउन मोड इनेबल करने समेत फोन को सिक्योर करने के लिए कौन से जरुरी कदम उठाए जा सकते हैं इसकी भी जानकारी दी जाती है।

लॉकडाउन मोड डिवाइसेज को एक्सट्रीमली रेयर और हाइली सोफेस्टिकेटेड साइबर अटैक्स से बचाने में सहयोग करता है। जब लॉकडाउन मोड चालू होता है, तो आपका डिवाइस उस तरह काम करना बंद कर देता है जैसा वह आमतौर पर करता है। अटैक को रोकने के लिए कुछ ऐप्स, वेबसाइट और फिचर्स को लिमिटेड कर दिया जाता है।

Apple ने दिया जवाब

हालांकि, एप्‍पल की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि हम किसी विशेष राज्य प्रायोजित हैकर की बात नहीं कर रहे. ये भी हो सकता है कि एप्पल की कुछ सूचनाएं झूठी चेतावनी हो. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कार्यालय में भी तीन लोगों को इसी तरह के संदेश मिले हैं. वहीं, सरकारी सूत्रों ने कहा है कि अधिकारी इन संदेशों से वाकिफ थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *