एमपी: सरकार फ्री में करा रही कोचिंग, फटाफट से करें आवेदन

Satna MP News

Satna MP News | सीड योजना के तहत विमुक्त घुमंतु एवं अर्द्धघुमंतु समुदायों के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, SPSCS, SSC, RRB, CLAT, JEE, NEET, CAT, CMAT, NDA आदि की परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण के तहत आनलाईन और क्लासरूम कोचिंग दोनों के लिए आनलाइन आवेदन भरे जा रहे है।

जो विद्यार्थी 12वी पूर्ण कर चुके है या वर्तमान में अध्यनरत है। जिनकी वार्षिक आय 8 लाख रूपये से अधिक न हो। ऐसे विद्यार्थी आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, फोटो, वर्तमान क्लास प्रूफ, पिछली कक्षा का रिजल्ट, आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक के साथ लिंक https://www.buddy4study.com/page/free.coaching.for.dnt.student.under.seed.sheme के माध्यम से 3 अगस्त 2025 तक आनलाइन आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए ईमेल [email protected] या कॉल करें अथवा 08047495118 पर सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *