Google Pixel 9a Specifications And Features: अमेरिकन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Google ने अपना नया स्मार्टफोन (Google New Smartphone March 2025) लॉन्च कर दिया है। इस नए मॉडल का नाम है Google Pixel 9a जो दिखने में काफी कूल और प्रीमियम लगता है. इस फोन की टक्कर iPhone 16 से होगी (iPhone 16 Vs Google Pixel 9a). आइये Google Pixel 9a के Specifications, Features और Price की बात करते हैं. वैसे आप इसे Best Smartphone Under 50K In 2025 कह सकते हैं.

Google Pixel 9a Review

Google Pixel 9a Specifications In Hindi
Google Pixel 9a Display: 2424×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन, 6.3 इंच का ऑक्टा pOLED डिस्प्ले, 120Hz के रिफ्रेश रेट, पीक ब्राइटनेस 2700 निट्स, गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन
Google Pixel 9a Processor: Google Tensor G4 Chipset को Titan M2 Security Chip से जोड़ा गया है.
Google Pixel 9a OS: Android 15,
Google Pixel 9a Battery: 5100mAh
Google Pixel 9a Charger: 33W Wired/ 7.5W Wireless
Google Pixel 9a Storage: 8/256GB
Is Google Pixel 9a Waterproof: हां ये फोन वाटर रेसिस्टेंट है जिसे IP68 की रेटिंग मिली है.
Google Pixel 9a Features In Hindi

गूगल Pixel 9a में स्टीरिओ स्पीकर्स, कार क्रैश डिटेक्शन, WiFi 6e, NFC और e-Sim के साथ, क्लियर कॉलिंग, लाइव ट्रांसलेशन, ऑडियो मैजिक एडिटर, सर्च एनीथिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा फोन में IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस, पिक्सेल ड्रॉप अपडेट, 6.3 इंच का ऑक्टा pOLED डिस्प्ले और कई शानदर Ai फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा एडवांस फीचर्स की बात करें तो इस फोन में पिक्सल का कैमरा AI ऐड मी’ फीचर से लैस है, गूगल जेमिनी लाइव, पिक्सल स्टूडियो, सर्किल टु सर्च जैसे फीचर्स भी मिलते हैं
-Reviewer-Photo-SOURCE-Brenda-Stolyar.jpg)
Google Pixel 9a Camera Features
Google Pixel 9a Main Camera: इस फोन में OIS के साथ 48mp का प्राइमरी कैमरा और 13mp का उल्टा वाइड कैमरा मिलता है.
Google Pixel 9a Selfie Camera: फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.
Google Pixel 9a Camera Features की बात करें तो इसमें 8x तक सुपर रेज जूम और 30/60 FPS पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलता है. कैमरा सेटअप के साथ कई AI फीचर जैसे ऐड मी, फेस अनब्लर, मैजिक एडिटर और इरेजर और बेस्ट टेक मिलते हैं।
Google Pixel 9a Price In India
इस फोन की भारतीय बाजार में कीमत 49,999 रुपए है.