Gold Silver Price Today: सोने के भाव में तेजी का दौर जारी है. गौरतलब है कि, एक सप्ताह के डाटा के आधार पर भी तेजी रिकॉर्ड हो रही है. 1 दिसंबर 2025 को भारत में सोने की कीमत 1,29,810 रुपये प्रति दस ग्राम थी, जो आज 1,30,150 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई. मतलब साफ है वीकली बेसिस पर सोने की कीमत में ढाई सौ रुपये से ज्यादा की तेजी देखी गई है. ऐसे ही चांदी की कीमत में भी तेजी दिख रही है. आज दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड रेट 1,30,300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 1,90,000 प्रति किलोग्राम हो गई.
ग्लोबल बाजार में हाल
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में आज सोने का हाजिर भाव 4,223.76 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. कुछ दिनों से सोने चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. आने वाले सप्ताह में अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक होने वाली है. इसमें ब्याज दरों पर फैसला होगा. यदि ब्याज दर में कटौती का फैसला लिया जाता है तो गोल्ड और सिल्वर के रेट में और तेजी आ सकती है. वैसे बाजार रेट कट का ही इंतजार कर रहा है.
Gold Price
बीते 1 साल में सोने की कीमतें 60% से ज्यादा ऊपर चढ़ चुकी है. इसके अलावा बाजार के कई जानकार भी यह उम्मीद जता चुके हैं कि आने वाले साल 2026 में भी सोने और चांदी की कीमतों में भारी वृद्धि देखी जा सकती है. आज भारत में 22K सोना का भाव 1,19,300 रुपये /10 ग्राम हो गया.
- Gold Price in Mumbai: मुंबई में 24K सोना का रेट 1,30,150 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22K सोना का रेट 1,19,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.
- Gold Price in Bhopal: भोपाल में आज 22 कैरेट सोना का भाव 1,19,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.
- Gold Price in Hyedrabad: हैदराबाद में 24 कैरेट सोना का रेट 1,30,150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.
- Gold Price in Chennai: चेन्नई में 24 कैरेट सोने का भाव 1,31,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.
Silver Prices
अब बात चांदी की कर लेते हैं तो भारत में चांदी की कीमत आज 1,90,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच चुकी है. देश में सबसे ज्यादा चेन्नई में चांदी के दाम हैं, जहां कीमत 1,99,000 रुपये किलोग्राम हो गई? वहीं चेन्नई में तो पहले चांदी की कीमत 200000 रुपये प्रति किलोग्राम के पार भी जा चुकी है. इसके अलावा दिल्ली, मुंबई कोलकाता बेंगलुरु में चांदी की कीमत 1,90,000 रुपये प्रति किलोग्राम है. हैदराबाद और केरल में कीमत 195900 रुपये प्रति किलोग्राम है.
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
