ऑल टाइम हाई के बाद गिरे गोल्ड सिल्वर के भाव! जानें अपने शहर के दाम

Gold Silver Price Today: गोल्ड सिल्वर के भाव में आज यानी 27 जनवरी 2026 को गिरावट देखने को मिल रही है. कल ही अंतर्राष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स पर सोना चांदी ने नया हाई रिकॉर्ड बनाया था. लेकिन आज सोने चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है. कॉमेक्स पर आज सोने का भाव $5,019.60 प्रति औन्स और चांदी का भाव $106.99 प्रति औन्स पर आ गया.

गौरतलब है कि यह गिरावट निवेशकों के द्वारा कल की बड़ी तेजी के बाद मुनाफावसूली का परिणाम माना जा रहा है. हालांकि बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि यह गिरावट केवल शॉर्ट टर्म के लिए है आने वाले समय में सोने चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिलेगी.

Gold Silver Price

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर पिछले सप्ताह शुक्रवार को गोल्ड रेट 1,55963 रुपये प्रति दस ग्राम और सिल्वर रेट 3,34,600 रुपये प्रति दस ग्राम पर क्लोज हुए थे. उसके बाद कल यानी सोमवार को 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस होने के कारण MCX पर कारोबार नहीं हो पाया. माना जा रहा है कि MCX पर आज कारोबार शुरू होने के बाद सोने चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है.

सोने चांदी में आएगी तेजी?

रिच डैड पुअर डैड बुक के लेखक और निवेशक रॉबर्ट कियोसाकी के साथ ही बाजार के कई एक्सपर्ट भी यह संभावना जता चुके हैं कि आने वाले समय में सोने चांदी की कीमतों में और तेजी देखने को मिल सकती है. क्योंकि सोने और चांदी को निवेशक जियो पॉलिटिकल टेंशन में इंश्योरेंस के रूप में मान रहे हैं. जब भी बाजार में अनिश्चितताएं बढ़ती है उसे समय निवेशकों के द्वारा सुरक्षित असेट्स सोना चांदी को ज्यादा खरीदा जाता है और रिस्की एसेट्स से दूरियां बनाई जाती है.

बड़े शहरों में भाव

देश में 24 कैरेट सोने का भाव 1,61,960 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. इसके अलावा एक किलो चांदी की कीमत 3,60,100 रुपये के नए लेवल पर है. वहीं Delhi (दिल्ली) में 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने का भाव क्रमशः 1,62,110 रुपये प्रति दस ग्राम और 1,48,610 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. ऐसे ही Mumbai (मुंबई) में 22 कैरेट सोने का भाव 1,48,460 रुपये प्रति दस ग्राम और पटना में 18 कैरेट गोल्ड रेट 1,21,520 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. इसके अलावा दिल्ली, मुंबई और पटना में एक किलो चांदी का भाव 3,60,100 रुपये हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *