Akshay Tritiya Gold Silver Price: अक्षय तृतीया में सस्ता मिलेगा सोना, चांदी भी गिरी, जानें भाव?

Gold Silver Rate In Akshay Tritiya 2025: दो दिनों बाद अक्षय तृतीया है यानी 30 अप्रैल को ऐसे में हर बार की तरह ही लोग सोना खरीदना चाहते हैं, लेकिन सोने के भाव इस साल तो आसमान छू रहे हैं. लेकिन खुशी की बात यह है की बीते 5 दिनों से सोने के दामों में लगातार गिरावट हो रही है. साथ ही चांदी के भाव में भी आज गिरावट देखने को मिली है. चांदी के रेट में आज 1671 रुपये की गिरावट हुई है. सोना आज 24 कैरेट सोना 211 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया है. इसके बाद आज सर्राफा बाजार में 24 कैरेट गोल्ड 95420 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला. जबकि, चांदी 1671 रुपये सस्ती होकर 96013 रुपये प्रति किलो के भाव से खुली. GST के साथ सोने की कीमत अब 98282 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है. जबकि, चांदी की कीमत 98893 रुपये प्रति किलो रह गई है.

IBJA ने जारी किए रेट

गौरतलब है यह रेट सर्राफा बाजार के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किए हैं, जिनमें जीएसटी नहीं लगा है. हो सकता है आपके शहर में सोने के भाव में थोड़ा अंतर हो. IBJA दिन में दो बार रेट जारी करता है. एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा शाम 5 बजे. ऐसे में अभी जारी हुए दामों में सोने चांदी में भारी गिरावट नज़र आई है.

23 कैरेट गोल्ड की कीमत

अब आपको 23 कैरेट गोल्ड की कीमत भी बता दें यह आज 211 रुपये सस्ता होकर 95038 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला है. तो वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का औसत हाजिर भाव दोपहर सवा 12 बजे के करीब 193 रुपये टूटकर 87405 रुपये पर खुला और 18 कैरेट गोल्ड का भाव भी 158 रुपये सस्ता होकर 71565 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. जबकि, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 123 रुपये गिरकर 55821 रुपये पर आ गई है इसके बाद से अक्षय तृतीया पर सोना की खरीदी करने वालों पर बोझ कम होगा और सोना ना ले पाने का दबाव भी नहीं बनेगा.

हर साल अक्षय तृतीया पर बढ़ते सोने के दाम

साल 2020 की बात करें तो सोने की कीमतों में 47 प्रतिशत का इजाफा हुआ था जिसके बाद कीमतें 46,527 हो गई थीं. और इसी के अगले साल यानी 2021 में सोना 2 प्रतिशत बढ़ा और कीमतें 47,676 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई थीं. यह सिलसिला लगातार जारी है. 2022 में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई 2023 में दाम 18 प्रतिशत बढे और पिछले साल यानी 2024 में 22 फीसदी बढ़कर 73,240 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए. इस साल अभी तक यानी अक्षय तृतीया आते आते भाव 31 फीसदी बढ़कर 95,900 के आसपास हो गए हैं.

अक्षय तृतीया के दिन का अनुमान

इस बार अक्षय तृतीया को अनुमान ये लगाया जा रहा है की भाव और गिर सकते हैं और तकरीबन 93,500 के आसपास यह भाव पहुँच सकते हैं. ऐसे में एक दौर यह भी था जब सोने की कीमतें 1 लाख प्रति 10 ग्राम को भी पार कर गई थीं उसके बाद से तो लोगों ने सोना लेने का सोचना ही बंद कर दिया था. लेकिन गनीमत की बात यह है की सोने के भाव फिर से गिरे हैं और आगे की संभावना भी गिरने की है ऐसे में सोने की खरीदारी अब दिल खोलकर कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *