Gogo Didi Yojana Jharkhand | झारखण्ड में ‘गोगो दीदी योजना’ की तैयारी शुरू

Gogo Didi Yojana

Gogo Didi Yojana Jharkhand, Gogo Didi Yojana Form Pdf Download, Gogo Didi Yojana Online Apply Date, Gogo Didi Yojana Form, Jharkhand, Gogo Yojana Jharkhand | झारखण्ड में मतदान के प्रथम चरण से पहले सभी भाजपा कार्यकर्ता एक्शन मोड में नज़र आ रहें हैं. इन सभी कार्यकर्ताओं में लोगों के घर – घर तक पहुंच एक रेजिस्ट्रेशन कराने की होड़ लगी हुई है. असल में झारखण्ड में विधानसभा के आम चुनाव होने को हैं.

ऐसे में सभी पार्टियों ने एक बार फिर फ्री बीज का पत्ता जनता को पकड़ाना शुरू किया है. जिसमे भाजपा द्वारा किया जा रहा है कि झारखण्ड में उनकी सरकार बनाने के बाद वहाँ की 18 वर्ष से ऊपर की महिलाओं-बहनों को 2100 रूपए की सम्मान राशि दी जाएगी। इस योजना का नाम भाजपा ने गोगो दीदी योजना दिया है. किसे उन्होंने अपने घोषणा पत्र में भी शामिल किया है.

Gogo Didi Yojana Jharkhand In Hindi

बता दें कि इस योजना के क्रियान्यवन में बीते शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में सभी विभाध्यक्षों और विधानसभा अधिकारी को ट्रेनिंग दी गयी. जिसमे ये सुनिश्चित किया गया कि इस योजना का फॉर्म भरने का काम बुथ कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा । वहीँ मंडल और जिला सस्तर से फॉर्म के भराए जाने की प्रक्रिया पर निगरानी रखी जाएगी। विशेषज्ञों का मानना हॉकी कि इस योजना के बहाने भाजपा झारखण्ड की चुप्पा वोटर्स को अपने और आकर्षित करना चाहती है .

Also read: Burkina Faso: कुछ घंटो में ही जमीन पर इतनी लाशें पसर गयी कि इक्कठा करने में लग गए 3 दिन

Gogo Didi Yojana Jharkhand Online Form

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना को स्वीकृति देते हुए कहा है कि राज्य में सरकार बनने पर पहले कैबिनेट में ही इस योजना की स्वीकृति दे दी जाएगी। जिसके अंतर्गत सभी महिलाओं को 2100 रूपए की सहायता राशि दी जाएगी। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुसार जो सरकार बनने के पहले ही महीने से महिलाओं के अकाउंट में ये फण्ड ट्रांसफरकिये जाएंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि झारखण्ड की गद्दी पर बैठे हेमंत सोरेन पहले से ही राज्य की महिलाओं को प्रति माह 1000 रूपए की सम्मान राशि माईयाँ योकना के अंतर्गत दे रहें हैं. ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अपने पीठ पर वोट की पपोतली लिए झारखण्ड का ये ऊंट किस करवट बैठता है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *