Goa Temple Stampede : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में आयोजित महाकुंभ भगदड़ हादसे के जख्मों को अभी तक कोई नहीं भुला पाया कि शुक्रवार को गोवा के शिरगांव में लैरोई जात्रा के दौरान भगदड़ मच गई। इस भगदड़ की घटना में अब तक 7 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है जबकि 80 से अधिक श्रद्धालु घायल हुए हैं। यह भगदड़ लैरोई देवी मंदिर में आयोजित जात्रा उत्सव के दौरान हुई, जिसमें पारंपरा के अनुसार अंगारों में चलने का उत्सव शुरू हुआ था। इसे देखने के लिए वहां पर अनुमान से अधिक श्रद्धालु एकत्रित हुए थे। अचानक भीड़ बेकाबू हो गई और सब एक-दूसरे के ऊपर चढ़ने लगे। इस हादसे की जांच की जा रही है। वहीं एक जांच में यह सामने आया है कि भगदड़ बिजली के झटके लगने की वजह से हुई।
हर साल लैरोई मंदिर में होता है जात्रा उत्सव | lairai devi temple goa
गोवा के शिरगांव में लैरोई देवी मंदिर स्थित है। यहां हर साल जात्रा उत्सव धूम-धाम से मनाया जाता है। इस उत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और उत्सव में भाग लेते हैं। यहां पर मान्यता के अनुसार, अंगारों पर चलने की प्रथा है। यह भी एक उत्सव की तरह मनाया जाता है। एक विशाल अग्नि कुंड तैयार किया जाता है और फिर धधकते अंगारों पर लोग चलते हैं। श्रद्धालु इस अग्नि के सामने अपनी मन्नते मांगते हैं।
लैरोई जात्रा में भगदड़ कैसे मची? | Goa temple Stampede
हर साल की तरह इस साल भी शिरगांव में आयोजित लैराई देवी मां की जात्रा में भारी भीड़ उमड़ी थी। शुक्रवार की देर रात को श्रद्धालु आग के चारों ओर बैठकर मन्नतें मांग रहे थे, जबकि कुछ अंगारों पर चल रहे थे। तभी अचानक श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। लोग एक-दूसरे को धक्का देते हुए आगे बढ़ने लगे। हर कोई एक-दूसरे को कुचलकर भाग रहा था। जिससे भीड़ अनियंत्रित हो गई और बड़े हादसे के रूप में परिवर्तित हो गया।
भगदड़ में 7 की मौत व 80 घायल
लैरोई जात्रा भगदड़ में अब तक सात लोगों की मौत होने की सूचना मिल रही है। इस हादसे में 80 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हुए हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, कुछ श्रद्धालुओं को हल्की चोटें आई थी, जिन्हें अस्पताल में से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं, आशंका जताई जा रही है कि मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है।
जांच में बिजली के झटके लगने के खुली बात
दरअसल, पीएम मोदी के निर्देश पर गोवा के मुख्यमंत्री सांवत ने इस हादसे की जांच करने के आदेश दिए हैं। जिसके तहत घटना की जांच की जा रही है। जांच की प्रथम जानकारी में पता चला कि जात्रा उत्सव में अंगारों पर चलने के दौरान भगदड़ की घटना घटी। इसी समय वहां पर बिजली का करंट दौड़ा था, जिससे कुछ श्रद्धालुओं को बिजली के झटके महसूस हुए। जिससे वो सभी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। इस कारण भगदड़ की घटना ने बड़े हादसे का रूप ले लिया।
Also Read : India Pakistan Invasion : भारत और पाकिस्तान के पाले में बँटने लगे देश, पाक बोला- पंजाब भी लें लेंगे