भारत ग्लोबल हंगर इंडेक्स में पाकिस्तान-बांग्लादेश से भी पीछे। क्या है ग्लोबल हंगर इंडेक्स? कैसे तैयार होती है? भारत सरकार रिपोर्ट को गलत क्यों बता रही?
Global Hunger Index 2023 India Rank In Hindi: ग्लोबल हंगर इंडेक्स की (GHI) की सालाना रिपोर्ट गुरुवार(12 अक्टूबर) को जारी की गई. इस लिस्ट में दुनिया भर के 125 देशों में भारत को 111वां स्थान मिला है.
इस लिस्ट में भारत के पड़ोसी देशों की स्तिथि बेहतर है. इस लिस्ट में नेपाल की 69, पाकिस्तान की 102, श्रीलंका की 60, बांग्लादेश की 81 है. देखा जाये तो पुरे दक्षिण एशिया में भारत सिर्फ तालिबानी शासित अफगानिस्तान से ऊपर है.
ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत की रैंकिंग में लगातार तीसरे साल गिरावट आई है. भारत इससे पहले 2022 में 121 देशों की लिस्ट में 107 नम्बर पर था, 2021 में भारत को 101वीं रैंक मिली थी.
इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कुपोषण (Malnutrition) की दर बढ़कर 16.6 प्रतिशत हो गई है. और पांच साल से काम उम्र में बच्चों की मृत्युदर 3.1 फीसदी। आंकड़े बताते हैं कि भारत में 15 से 24 साल की महिलाओं में अनीमिया की दर बढ़कर 58.1 पहुंच गई है.
Boycott IND vs PAK क्यों ट्रेंड हो रहा? अब क्या दिक्क्त हो गई!
Global Hunger Index 2023: भारत सरकार ने इस आंकड़े को फर्जी बताया है
Indian Goverment: भारत सरकार ने आकड़ें को गलत और भ्रामक बताया है। महिला एवं बल विकास मंत्रालय ने न्यूज़ एजेंसी PTI से कहा- GHI भारत की सही और वास्तविक स्तिथि नहीं बताता है.
भारत सरकार ने आरोप लगाया है कि देश की छवि ख़राब करने का प्रयास किया जा रहा है. केंद्र के मुताबिक, इस इंडेक्स के तीन से चार इंडिकेटर बच्चों के स्वस्थय से जुड़े हुए हैं. और पूरी आबादी का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं. वही चौथा और सबसे महत्वपूर्ण इंडिकेटर ओपिनियन पोल पर आधारित है.
Global Hunger Index 2023 क्या होता है?
ग्लोबल हंगर इंडेक्स(GHI) बताता है कि किसी भी देश में भुखमरी की स्तिथि क्या है. इस लिस्ट को हर साल कंसर्न वर्ल्डवाइड और हंगर हेल्प(Gurmeny Welthungerhilfe) नमक यूरोपियन NGO तैयार करते है. दुनियाभर के अलग-अलग देशों में 4 पैमानों का आंकलन करने के बाद इंडेक्स को तैयार किया जाता है।
कैसे बनती है GHI रिपोर्ट?
ग्लोबल हंगर इंडेक्स के हर साल तजा आकड़ें आते है. इसके तीन डायमेंशन हैं-
अंडररिशमेंट, चाइल्ड वेस्टिंग और चाइल्ड अंडरन्यूट्रिशन। चाइल्ड अंडरन्यूट्रिशन में कैटेगारी हैं- चाइल्ड वेस्टिंग और चाइल्ड स्टेसटिंग।
1.अंडररिशमेंट: अंडररिशमेंट मतलब की एक स्वस्थ व्यक्ति को दिनभर के लिए जरुरी कैलोरी नहीं मिलना। टोटल पापुलेशन में से उन लोगों को गिना जाता है जिन्हे जरुरत के मुताबिक पर्याप्त कैलोरी नहीं मिल रही है।
2. चाइल्ड मोर्टालिटी: चाइल्ड मोर्टालिटी का मतलब हर एक हजार जन्म पर ऐसे बच्चों की संख्या जिनकी मृत्यु 5 साल के भीतर ही हो गई.
3.चाइल्ड अंडरन्यूट्रिशन: इसमें 2 कैटेगरी आती हैं-
- चाइल्ड स्टाटिंग: चाइल्ड वेस्टिंग का मतलब ऐसे बच्चों से है जिनकी कद उम्र के लिहाज से काम हो. कुल मिलाकर उम्र के हिसाब से हाइट न बढ़ी हो. क्योंकि हाइट का सीधा संबंध पोषण से है.
- चाइल्ड वेस्टिंग: चाइल्ड वेस्टिंग का सीधा सा मतलब दुर्बलता यानि कमजोरी से है. 5 साल से काम उम्र के बच्चें, जिनका वजन उनके हाइट के हिसाब से काम है. ये दर्शाता है की बच्चा कुपोषण का शिकार है. इस वजह से वह कमजोर हो गया है.
इन तीन आयामों को 0 से 100 के बीच स्कोर दिया जाता है. GHI ज्यादा मतलब उस देश में भुखमरी ज्यादा। इस स्कोर में अंडरनरिशमेंट, चाइल्ड मोर्टलिटी और चाइल्ड अंडरन्यूट्रिशन तीनों का एक-एक तिहाई हिस्सा होता है।