Girl dies after falling into water tank: मध्य प्रदेश के रीवा शहर के बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कनौजी में एक हृदय विदारक हादसा सामने आया है। यहां चार वर्षीय मासूम बच्ची श्रेया की पानी के टैंक में गिरने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
मृतका श्रेया के पिता राज बहौर साकेत ने बताया कि वे कनौजी गांव के निवासी हैं। घटना वाले दिन दोपहर करीब ढाई बजे वे काम पर गए थे। घर पर उनकी मां और बेटी श्रेया अकेली थीं। दादी ने कपड़े धोने के लिए टैंक का ढक्कन खोलकर पानी निकाला और दूसरी तरफ चली गईं। इसी दौरान पास ही खेल रही श्रेया टैंक में जा गिरी।
पिता के अनुसार, बच्ची खाना मांग रही थी, लेकिन दादी पानी निकालने में व्यस्त थीं। टैंक का ढक्कन खुला रह गया और बच्ची पीछे-पीछे पहुंच गई। अचानक गिरने की आवाज आई, लेकिन आसपास लोग नहीं थे, इसलिए उसे निकालने में देरी हो गई। बच्ची को तुरंत संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने तक उसकी सांस चल रही थी और मुंह से थोड़ा पानी निकला था, लेकिन वेंटिलेटर पर रखने के बाद वह बच नहीं सकी।
यह दर्दनाक हादसा महज जरा सी लापरवाही का नतीजा है, जिसमें एक मासूम की जिंदगी चली गई। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। ऐसे हादसे बच्चों की सुरक्षा के प्रति सतर्कता की याद दिलाते हैं, खासकर घरों में पानी के टैंक या गड्ढों को हमेशा ढककर रखने की जरूरत है।
