Site icon SHABD SANCHI

Namo Bharat RapidX Train: देश की पहली क्षेत्रीय रेल-रेपिडेक्स का उद्घाटन करेंगे PM नरेन्द्र मोदी

Ghaziabad Namo Bharat RapidX Train Narendra Modi News In Hindi

Ghaziabad Namo Bharat RapidX Train Narendra Modi News In Hindi

Ghaziabad Namo Bharat RapidX Train Narendra Modi News In Hindi: शुक्रवार का दिन भारत के लिए बेहद ख़ास है। बता दें कि आज देश को पहली हाई स्पीड रैपिड ट्रेन पीएम मोदी सौंपेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैपिड ट्रेन ‘नमो भारत’ को हरी झंडी दिखाएंगे और गाजियाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे।

Namo Bharat RapidX Train

इस दौरान सीएम योगी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सांसद अनिल अग्रवाल, केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर समेत कई बड़े नेता मंच पर मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन के उद्घाटन के दौरन “नमो भारत” ट्रेन में 30 KM का सफर तय करेंगे। वे प्रथम यात्री बनकर साहिबाबाद से दुहाई स्टेशन तक जाएंगे और वहां से वापस आएंगे।

Namo Bharat RapidX Train: क्यों है ख़ास?

बता दें कि पहले चरण में 17 KM की दूरी कवर होगी, जिसमें कुल पांच स्टेशन होंगे। ये स्टेशन साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो हैं।

नमो भारत एक्सप्रेस 15 मिनट के अंतराल पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। नमो भारत एक्सप्रेस ट्रेन में लगभग 1,700 यात्रियों की क्षमता के साथ छह कोच होंगे। दोनों ओर से पहली रेलगाड़ी सुबह छह बजे रवाना होगी और अंतिम रेलगाड़ी रात 11 बजे चलेगी।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह ने कहा कि क्यूआर कोड वाले पेपर टिकट खरीदने और मोबिलिटी कार्ड रिचार्ज के लिए प्रत्येक स्टेशन पर यूपीआई सक्षम टिकट मशीनें लगाई गई हैं। यात्री रेपिडेक्स स्टेशनों पर टिकट काउंटर से भी टिकट खरीद सकेंगे।

आचार सहिंता में नेताओं को किन नियमों को पालन करना पड़ता है? रूल्स तोड़े तो क्या होगा

Follow us on Instagram: Click Here

Exit mobile version