Ghazal Alagh Brand Value Net Worth: मातृत्व की यात्रा से शुरू हुआ Mamaearth का मिलियन डॉलर ब्रांड

Ghazal Alagh Brand Value Net Worth

Ghazal Alagh Brand Value Net Worth: कहा जाता है की कठिनाइयां ही सफलता की जननी होती है। यह बात मामाअर्थ की संस्थापक ग़ज़ल अलघ के जीवन पर भी पूरी तरह से लागू होती है। जी हां, गजल अलघ भी एक आम भारतीय मां है जिसने अपने बच्चों के जन्म के बाद बाजारों में मिलने वाले हानिकारक केमिकल्स पर सवाल उठाएं और उसी के चलते एक ऐसा ब्रांड लॉन्च कर लिया जो आज हर मां की पहली पसंद बन चुका है।

Ghazal Alagh Brand Value Net Worth
Ghazal Alagh Brand Value Net Worth

ग़ज़ल अलघ ने कैसे खड़ा किया करोड़ो का ब्रांड?

जी हां, हम बात कर रहे हैं Mamaearth ब्रांड की जो भारत की सबसे सफल कंज्यूमर ब्रांड में से एक है। गजल अलघ के जज्बे और उनकी सोच के चलते यह प्रोडक्ट कंज्यूमर के बीच में है। यह प्रोडक्ट एक मां द्वारा तैयार किया गया है। जब मां बच्चे की देखभाल करती है तो वह अपने बच्चे को सबसे बेहतर देने की कोशिश करती है। ऐसे में इस भावना ने mamaearth का रूप लिया जहां बच्चों के लिए प्राकृतिक और सुरक्षित प्रोडक्ट बनाए जा रहे हैं।

बात करें गजल अलघ के प्रारंभिक जीवन की तो गजल अलघ हरियाणा की पूर्व कॉरपोरेट ट्रेनर थी जिन्होंने कई दिग्गज कंपनियों में सॉफ्टवेयर टूल सीखाने का काम किया है। हालांकि गजल ने न्यूयॉर्क एकेडमी ऑफ़ आर्ट्स से भी डिजाइनिंग और कला का कोर्स किया। उसके बाद आया उनके जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ जब उनके बेटे को स्किन एलर्जी हुई और इस दौरान वे यह सोचने पर मजबूर हो गई कि क्यों भारत की माताएं ऐसे प्रोडक्ट्स पर निर्भर हैं जो बच्चों के लिए हानिकारक सिद्ध होते हैं? और इसी के चलते उन्होंने टॉक्सिन फ्री, प्राकृतिक, पर्सनल केयर उत्पाद बनाने का विचार किया और अस्तित्व में आया मामाअर्थ ब्रांड।

और पढ़ें: क्या है अंतरिक्ष की सच्चाई क्या सच में आएगा धरती पर प्रलय?

ग़ज़ल अलघ की नेट वर्थ और ब्रांड वेल्यू

ग़ज़ल अलघ और उनके पति वरुण अलघ ने मिलकर 2016 में मामाअर्थ की शुरुआत की और धीरे-धीरे यह ब्रांड प्रगति करता गया और आज यह ब्राण्ड स्किन केयर, हेयर केयर, वैलनेस जैसे अनेक प्रोडक्ट्स बना रहा है। बात करें गजल अलघ के नेट वर्थ की तो उनकी संपत्ति के विभिन्न स्रोत है जैसे की ब्रांड स्टेक, कंपनी शेयर, ब्रांड एंडोर्समेंट और एंजेल इन्वेस्टमेंट। एक स्रोत के अनुसार उनकी नेट वर्थ 150 करोड़ के आसपास बताई जा रही है। वहीं कुछ रिपोर्ट के अनुसार उनकी अलग-अलग कंपनियों में भी हिस्सेदारी है। इक्विटी के आधार पर यह आंकड़ा 1200 करोड़ के आसपास भी बताया जा रहा है।

गजल अलघ और उनके पति वरुण अलघ अपने निजी जीवन को निजी रखना पसंद करते हैं। उनके लाइफस्टाइल और निजी मैटर्स सोशल मीडिया पर ज्यादा सामने नहीं आते। हालांकि वे दोनों केवल बिजनेस पार्टनर ही नहीं बल्कि एक बेहतरीन जीवनसाथी के रूप में जीवन व्यतीत कर रहे हैं। दोनों के दो बेटे हैं एक अगस्त्य और एक अयान और दोनों पर्यावरण प्रेमी है और अपने जीवन की प्राथमिकताएं तय कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *