General Assembly meeting was held in District Panchayat: रीवा। जिला पंचायत में सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। जिसमें 15वें वित्त की राशि बंटवारे पर सदस्यों ने आपत्ति दर्ज कराई। जिला पंचायत सदस्य लालमणि त्रिपाठी ने कहा कि उक्त राशि सभी सदस्यों में बराबर बांटी जाए ताकि जिले के हर हिस्से का बराबर विकास किया जा सके। सिरमौर विधायक के प्रतिनिधि भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि विधायकों को भी इसका मद सौंपा जाए और उनकी अनुशंसा पर कार्य कराए जाएं। जिस पर उपाध्यक्ष प्रणव प्रताप ने कहा कि विधायकों के पास बड़ा मद होता है इसलिए इसमें सदस्यों को ही अवसर मिलना चाहिए। इस पर विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि विधायकों को मिले तो सभी को अन्यथा किसी को नहीं दिया जाए।
अध्यक्ष पूरी राशि में बड़ा हिस्सा खुद के खाते में रखना चाहती थी इसका भी विरोध किया गया। यह राशि 10. 50 करोड़ रुपए से अधिक है। बाद में तय हुआ कि सभी सदस्यों को बराबर दिया जाएगा। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का कार्य क्षेत्र जिले भर का है और वहां से लोग आते हैं, इसलिए उनका मद कुछ अधिक रहेगा। उक्त राशि पिछले दो वित्तीय वर्षों की है। तय किया गया है कि सभी सदस्य कार्ययोजना बनाकर अध्यक्ष को सौंपेंगे।
लालमणि त्रिपाठी ने यह भी मामला उठाया कि योजना मंडल में सदस्यों को बदला जाए लंबे समय से संशोधन नहीं हुआ है, जिसमें पूर्व प्रतिनिधियों के नाम शामिल हैं। पेयजल से जुड़ा मामला भी उन्होंने उठाया और कहा कि हैंडपंपों का खनन बढ़ाया जाए। कई सदस्यों ने लेखा शाखा की नीलम राय लगे भ्रष्टाचार का मामला उठाया और लेखा शाखा की जांच कराने की मांग की। बैठक पहले तीन बजे से तय थी लेकिन इसका समय दोपहर एक बजे कर दिया गया, जिसके चलते कई सदस्य इसमें शामिल ही नहीं हो पाए।