Gwalior ISBT News | ग्वालियर के लाखो नागरिको के लिए एक गुड न्यूज़ सामने आ रही है। नगर निगम ग्वालियर (Gwalior Nagar Nigam) के स्वामित्व की गोला का मंदिर मुरैना लिंक रोड पर मल्लगढ़ा चौराहा, ईएफओ कार्यालय के समीप स्थित 25 एकड़ जमीन पर अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) घोषित किया गया है।
आपको बता दें की, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकारी एवं संभागीय आयुक्त मनोज खत्री द्वारा जारी यह आदेश मध्यप्रदेश के राजपत्र में प्रकाशित हो गया है। इसके साथ ही यह जमीन सार्वजनिक उपयोग के लिये विधिवत अंतर्राज्यीय बस स्टेण्ड को मिल गई है।
यह भी पढ़ें: नेशनल लोक अदालत में आपसी समझौते से 1326 प्रकरणों का किया गया निराकरण
नगर निगम ग्वालियर द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिस 25 एकड़ जमीन पर अंतर्राज्यीय बस स्टेण्ड घोषित हुआ है, उसमें से 6824.64 वर्गमीटर पर टर्मिनल भवन, 84 वाहनों के लिये आईडियल पार्किंग, 192 फ्यूचर एक्सपेंशन (24 एक्टिव पार्किंग एरिया व 44 आईडियल पार्किंग एरिया), 156 ईसीएस पार्किंग (इक्यूवेलेंट कार स्पेस), 54 दुपहिया वाहनों की पार्किंग, 130 चार पहिया वाहनों की पार्किंग, 2000 वर्गमीटर प्लाजा क्षेत्र, 4 शौचालय परिसर, 860 वर्गमीटर कार्यालय क्षेत्र, 1800 वर्गमीटर वेटिंग एरिया, 52 बसों के लिये बस-वे, 450 वर्गमीटर में ड्रायवर लाउंज, 20 सीटर टिकिट काउण्टर एवं 21 मीटर रो में सड़क की चौड़ाई शामिल है।