रीवा 03 सितम्बर। पदमधर पार्क गणेश गरबा महोत्सव-2025 – रासगरबा एवं शिव महाआरती में कलाकारों ने दी यादगार प्रस्तुतियॉ दी जा रही है। हिन्दू धर्म परिषद एवं रिदम परिवार के आयोजन में इस बार लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है । हिन्दू धर्म परिषद एवं रिदम म्यूजिकल ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय पदमधर पार्क में 01 सितम्बर से प्रारंभ गणेश गरबा महोत्सव-2025 विध्य के नामी कलाकार करन कुशवाहा के मार्गदर्शन में कलाकारों ने रास-गरबा और भव्य शिव महा आरती में कलाकारों ने यादगार प्रस्तुतियॉ देकर नगर वासियों को देर रात तक रूकने को मजबूर कर दिया। दर्शकों-गणेश भक्तों की बड़ी संख्या में उपस्थिति ने कलाकारों का उत्साह वर्धन किया। रिदम परिवार ने गणेश जागरण में यादगार भक्ति गीतो से दर्शकों को श्रद्धा भक्ति के स्वर्ग में पहुचा दिया। संस्थापक नारायण डिगवानी, संयोजक सुमित मॉजवानी, प्रभारी अविराज, अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, संरक्षक डी.पी.सिंह परिहार, अवधेश श्रीवास्तव, रवि कुशवाहा, उमेश सेन, बी.के.प्रकाश, डॉ0 विनोद तिवारी आदि ने आयोजन में आये हुये अतिथियों एवं दर्शकों का स्वागत कर आने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। रिदम परिवार के मंच संचालक अवनीश शर्मा, सचिव पियूष शर्मा, नेहा सिंह, अर्चना शुक्ला ने मंच की व्यवस्था संभाली। इस अवसर पर परिषद के आजीवन संरक्षक रामसखा यादव के 75वें जन्मदिन पर शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। यज जानकारी सांस्कृतिक सचिव नीलेश श्रीवास्तव ने देते हुये बताया कि पहले श्री गणेश महोत्सव के आयोजन में शामिल होने नगर वासियों की भीड़ निरंतर बढ़ती जा रही है जिनकी बैठक के लिये सुनियोजित व्यवस्था की जा रही है।

विंध्य की बेटी आयुषी वर्मा के सेकेण्ड लेफ्टीनेन्ट चयन होने पर किया सम्मान
पदमधर पार्क में आयोजित गणेश गरबा महोत्सव-2025 के विशाल मंच पर विंध्य की बेटी आयुषी वर्मा के सेना में सेकेण्ड लेफ्टीनेंट पद के लिये चयन होने पर हिन्दू धर्म परिषद एवं रिदम परिवार के द्वारा एन.के.होण्डा एजेन्सी के सौजन्य से प्राप्त स्मृति चिन्ह प्रदान कर सार्वजनिक अभिनंदन एवं सम्मान किया गया जिसका नगर वासियों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। ज्ञातव्य है कि आयुषी रिदम परिवार के वरिष्ठ सदस्य रमेश वर्मा की सुपुत्री है और जिन्होने देश भर में 24वां रैंक प्राप्त किया है और विंध्य धरा की नारी शक्ति को गौरवांवित किया है जिससे समूचे क्षेत्र में हर्ष की लहर है।