शनिवार 9 सितंबर को भारत की अध्यक्षता में G20 Summit का आगाज हुआ. इस दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अफ्रीकन यूनियन G20 का परमानेंट मेंबर बनाने का प्रस्ताव पेश किया। जिसके बाद African Union के हेड अजाली असोमानी ने पीएम मोदी को गले लगा लिया।
G20 Summit Live Updates: नई दिल्ली में 9 सितंबर को G20 Summit का आगाज हो चुका है. जी20 बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने भाषण की शुरुआत में मोरक्को में आए भूकंप में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा इस दुःख की घड़ी में हम उनके साथ हैं. इसके बाद PM Modi ने African Union को G20 का परमानेंट मेंबर्स बनाने का प्रस्ताव पेश किया। समिट में पहुंचे अफ्रीकन यूनियन के हेड अजाली असोमानी ने पीएम मोदी को लगे लगा लिया।
G20 Summit में पीएम मोदी का भाषण
PM Modi ने कहा- कोरोना के बाद विश्व में विश्वास का संकट पैदा हो गया है. यूक्रेन युद्ध ने इस संकट को और गहरा कर दिया है. जब हम कोरोना को हरा सकते हैं तो आपसी चर्चा से विश्वास के इस संकट को भी दूर कर सकते हैं. ये साथ मिलकर चलने का समय है.
पीएम मोदी ने कहा- आज हम जिस जगह इकट्ठा हुए हैं, यहां कुछ किमी दूर ढाई हजार साल पुराना स्तम्भ है. इस पर प्राकृत भाषा में लिखा है कि ‘मानवता का कल्याण सदैव सुनिश्चित किया जाए’ ढाई हजार साल पहले भारत की धरती ने ये सन्देश पूरी दुनिया को दिया था. 21वीं सदी का समय पूरी दुनिया को नई दिशा देने वाला है.
पीएम मोदी ने G20 Summit में हिस्सा लेने आए सभी ग्लोबल लीडर्स का भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने सभी देशों के राष्ट्राध्यक्षों को गले लगाकर उनका वेलकम किया।
जब USA राष्ट्रपति जो बाइडेन पीएम मोदी से मिलने पहुंचे तो उन्होंने ‘भारत मंडपम’ में बने ‘कोणार्क चक्र’ को बड़ी गौर से देखा। पीएम मोदी ने Joe Biden को कोणार्क चक्र के बारे में जानकारी दी.
इटली की प्रधान मंत्री जॉर्जिया मेलोनी का स्वागत करते हुए पीएम मोदी
जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज का वेलकम करते हुए पीएम मोदी ने उनकी आंख में आई चोट को लेकर हालचाल पूछा
व्लादिमीर पुतिन के स्थान पर G20 Summit में पहुंचे रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव का स्वागत
चुनौतीपूर्ण समय में G20 Summit की अध्यक्षता मिली
समिट शुरू होने से पहले G20 शेरपा अमिताभ कांत ने कहा- भारत को इस संगठन की अध्यक्षता चुनौरीपूर्ण समय में मिली है. दुनिया आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रही है. कांत ने कहा- भारत ने महसूस किया है कि हमें अपनी अध्यक्षता ‘वसुधैव कुटुंबकम’ दुनिया एक परिवार का की थीम के साथ शुरू करनी चाहिए थी. प्रधान मंत्री मोदी ने कहा कि भारत की अध्यक्षता समावेशी, निर्णायक और महत्वाकांक्षी होनी चाहिए।