Madhuri Dixit से लेकर Salman Khan तक, महाराष्ट्र CM के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे ये सेलेब्स

Maharashtra CM Oath Ceremony

Bollywood Celebs attended oath ceremony of Maharashtra government: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस आखिरकार खत्म हो ही गया है. 23 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद करीब दस दिनों तक मुख्यमंत्री पद को लेकर हाई वोल्टेज राजनीति सुर्खियों में रही. अब बुधवार को महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो गया है. 4 नवंबर को देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें कई तरह की चर्चाएं हुईं और यह भी बताया गया कि वरिष्ठ भाजपा नेता फडणवीस सीएम पद संभालेंगे, जबकि शिंदे और पवार डिप्टी सीएम का कार्यभार संभालेंगे. आज यानी 5 दिसंबर को महाराष्ट्र के सीएम का शपथ ग्रहण समारोह (oath ceremony of Maharashtra government) चल रहा है जिसमें न सिर्फ राजनीतिक चेहरे शामिल हुए हैं बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री की बड़ी हस्तियां भी पहुंची हैं.

माधुरी और सलमान जैसे सेलेब्स महाराष्ट्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे:

आज महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा है. इस समारोह में पीएम मोदी के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए हैं. बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अपने पति डॉ. श्रीराम नेने के साथ महाराष्ट्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचीं. इसके साथ ही शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, संजय दत्त, विद्या बालन समेत कई अन्य फिल्मी कलाकार महाराष्ट्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए हैं.

https://twitter.com/AHindinews/status/1864633865358463150
https://twitter.com/AHindinews/status/1864633609178763566
https://twitter.com/AHindinews/status/1864632834780221842
https://twitter.com/AHindinews/status/1864631151081738485

महाविकास अघाड़ी गठबंधन और महायुति गठबंधन को मिली इतनी सीटें:

बता दें, महायुति गठबंधन में शामिल तीनों पार्टियों का विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन रहा था. महाराष्ट्र की 288 सीटों में से महायुति गठबंधन ने कुल 230 सीटें जीती हैं. अकेले बीजेपी को 132 सीटें मिलीं और बाकी दो सहयोगियों में से एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना ने 57 सीटें और अजित पवार की अगुआई वाली एनसीपी ने 41 सीटें जीतीं. वहीं महाविकास अघाड़ी गठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा. महाविकास अघाड़ी गठबंधन में शामिल उद्धव ठाकरे की अगुआई वाली शिवसेना को 20 सीटें, शरद पवार की अगुआई वाली एनसीपी को 10 सीटें और कांग्रेस को 16 सीटें मिलीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *