Friend arrested in cyber fraud and digital arrest: मऊगंज थाना क्षेत्र के घुरेहटा गांव में साइबर ठगों से परेशान होकर एक महिला ने 10 दिन पूर्व आत्मघाती कदम उठाते हुए अपनी जान दे दी थी। मामले में पुलिस ने अब एक युवती को भी गिरफ्तार किया है। युवती पर आरोप है कि उसे साइबर ठगी के मामले में जानकारी थी। लेकिन उसने साक्ष्य छुपाया। पुलिस ने युवती को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।
बतादें कि मऊगंज थाना क्षेत्र के घुरेहटा गांव निवासी रेशमा पांडे ने 10 दिन पूर्व आत्मघाती कदम उठाते हुए जहर खाकर मौत को गले लगा लिया था। बताया गया कि मृतिका रेशमा पांडे और पड़ोस में रहने वाली युवती आंचल तिवारी दोनों आपस में घनिष्ठ सहेलियां थीं। 5 जनवरी को ठगों को 5500 रुपये भेजने के लिए मृतिका रेशमा पांडे ने आंचल तिवारी के पास 11 हजार में अपना 40 हजार रुपये का मंगलसूत्र गिरवी रखा था, लेकिन आंचल तिवारी ने ठगों को 5500 रुपये नहीं भेजा और मृतिका रेशमा को एक फर्जी जमा पर्ची देकर बताया कि उसने पैसे भेज दिये हैं। मृतिका ने यह फर्जी जमा पर्ची ठगों को दिया और बोली कि आपके खाते में पैसा भेजा गया है। पैसा ना पहुंचने पर और जमा पजी फर्ज होने पर ठगों ने महिला को टॉर्चर करना शुरू कर दिया और बोले कि तुमने फर्जी जमा पर्ची भेजी है अभी पुलिस को भेज रहा हूं।
सहेली द्वारा दिए गए धोखे और ठगों द्वारा किए जा रहे टॉर्चर से परेशान होकर महिला ने आत्महत्या का ली। इस मामले में पुलिस ने राजस्थान से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और अब युवती को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से पुलिस अभिरक्षा में महिला को जेल भेजा गया है।