PMGKAY के तहत 5 साल के लिए फ्री राशन, जानें मोदी कैबिनेट के बड़े फैसले

PMGKAY,PM Janman Yojana

PMGKAY,PM Janman Yojana: PM मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट में PMGKAY को पांच और सालों के लिए बढ़ाने का फैसला किया गया है.

Modi Cabinet 5 Big Decisions: भारत सरकार ने गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY extended) को अगले पांच सालों के लिए बढ़ा दिया है. मंगलवार 28 नवंबर 2023 को आयोजित मोदी सरकार की कैबिनेट की बैठक में आम जनता से जुड़े कई फैसले लिए गए हैं. केंद्रीय कैबिनेट की इस बैठक में सरकार ने बड़े फैसले और स्कीम को मंजूरी दी. कैबिनेट ने पीएम जनमन स्कीम को मंजूरी दे दी है. इसके अलावा गांव की महिलाओं को ड्रोन उड़ाने से जुडी एक खास परियोजना को मंजूरी दे दी है. जिसकी जानकारी बुधवार 29 नवंबर 2023 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस प्रसरण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस फैसले की जानकारी दी है.

अनुराग ठाकुर ने बताया,

पिछले 5 सालों में करीब 13.50 करोड़ भारतीय गरीबी के स्तर से ऊपर आए हैं. ये मोदी सरकार की एक बड़ी कामयाबी है. इसी तरह कोविड-19 महामारी के दौरान, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की गई. अब ये फैसला किया गया है कि इस योजना को 1 जनवरी 2024 से अगले 5 सालों के लिए बढ़ा दिया जाएगा.”

पिछले 5 सालों में 13.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले पांच सालों में लगभग साढ़े 13 करोड़ भारतीय गरीबी रेखा से बाहर आए हैं. उन्होंने कहा कि ये मोदी सरकार की बड़ी उपबल्धि है. अनुराग ठाकुर ने बताया कि कोविड के समय लाई गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना लाई गई थी, जिसके लिए कल निर्णय किया गया है कि इस योजना को 1 जनवरी 2024 से अगले पांच वर्षों के लिए बढ़ा दिया जाएगा.

अनुराग ठाकुर ने बताया कि कैबिनेट ने 16वें वित्त आयोग के टर्म्स ऑफ रिफरेंस (TOR) को बढ़ा दिया है. उन्होंने कहा,

“हर 5 साल में एक वित्त आयोग बनाया जाता है. फिलहाल 15वां वित्त आयोग काम कर रहा है. सामान्य तौर पर वित्त आयोग अपनी सिफारिश देने में 2 साल का समय लगता है. इसके चलते ये जरूरी है कि 16वां वित्त आयोग बनाया जाए. ये अक्टूबर 2025 तक अपनी रिपोर्ट सौंपेगा. केंद्र इस रिपोर्ट पर फैसला लेगा और ये 1 अप्रैल 2026 से 31 मार्च 2031 तक लागू रहेगा.”

उत्तरकाशी पर क्या बोले अनुराग ठाकुर?

अनुराग ठाकुर ने उत्तरकाशी सिल्क्यारा सुरंग में बचाए गए मजदूरों के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा,

“ये पूरे देश के लिए गर्व का समय है. हर तरह की कोशिश हर एक जान बचाने के लिए की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान भी हर दिन में दो बार उनके बारे में जानकारी ली. मजदूरों के मुखिया गब्बर सिंह नेगी ने कहा भी कि मैं सबसे आखिर में जाऊंगा. हमें मजदूर भाइयों से बहुत कुछ सीखना चाहिए हमें उनके ऊपर गर्व है. भारत सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पहले भी एक-एक भारतीय की जान बचाने के लिए बेहतरीन काम किए हैं.

अनुराग ठाकुर ने 2 दिन चली कैबिनेट बैठक के आखिरी दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लिए गए फैसलों के बारे में बताया। साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली BJP सरकार के कामों की तारीफ भी की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *