Site icon SHABD SANCHI

Satna News: जिंदा लोगों को मरा बताकर लाखों का गबन, रहिकवारा पंचायत के सचिव-सीईओ पर आरोप

Fraud in Sambal Yojana in Satna

Fraud in Sambal Yojana in Satna

Fraud in Sambal Yojana in Satna: सतना जिले के नागौद जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत रहिकवारा में संबल योजना के तहत बड़े भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। जीवित व्यक्तियों को मृत घोषित कर अंत्येष्टि और अनुग्रह राशि के लाखों रुपये गबन करने का आरोप ग्राम पंचायत के तत्कालीन सचिव, पीसीओ और जनपद पंचायत के सीईओ पर लगाया गया है। जनसुनवाई में कलेक्टर को मिली शिकायत के आधार पर जांच शुरू हो गई है।शिकायत के अनुसार, श्रमिक परिवारों को आर्थिक सहायता देने वाली संबल योजना में अधिकारियों की मिलीभगत से धांधली की गई।

इसे भी पढ़ें : जुएं के खेल में पुलिस की फेर, दो इंस्पेक्टर सस्पेंड, रीवा आईजी का सख्त एक्शन

इन्हे बताया मारा

पहला मामला सज्जन चौधरी (आईडी क्रमांक 132910955) का है, जिन्हें 10 जनवरी 2021 को मृत बताकर 5,000 रुपये की अंत्येष्टि राशि और 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि निकाली गई, जबकि वे आज भी जीवित हैं। इसी तरह, गनपत कुशवाहा (आईडी क्रमांक 103975461) को 14 जनवरी 2020 को मृत दर्शाकर 5,000 रुपये अंत्येष्टि और 2 लाख रुपये अनुग्रह राशि आहरित की गई। तीसरा मामला रामचरण चौधरी (आईडी क्रमांक 132785947) का है, जिनकी वास्तविक मृत्यु 12 अप्रैल 2020 को हुई, लेकिन उनकी सहायता राशि किसी अन्य के खाते में भेज दी गई।

निष्पक्ष जांच की मांग

ग्रामीणों ने इसे सरकारी धन की हेराफेरी बताते हुए निष्पक्ष जांच, दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि जनसुनवाई में शिकायत मिली है और जांच के बाद दोष सिद्ध होने पर नियमानुसार कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि अन्य स्थानों से भी ऐसे मामले सामने आने पर उनकी जांच कराई जाएगी।

Exit mobile version