रीवा में फोरव्हीलर ने बाइक को मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौ#त, पत्नी गंभीर

accident

Four wheeler hit bike in Rewa father and son died wife is serious: रीवा में तेज रफ्तार फोरव्हीलर वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दो माह के बच्चे ने मौके पर दमतोड़ दिया। जबकि पिता की अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई। वहीं पत्नी अभी भी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है। घटना सेमरिया थाने के पटेहरा मोड़ की है।

सेमरिया थाना क्षेत्र के देवरी चकदही निवासी प्रवेश कुमार अपनी पत्नी पूनम और बच्चे प्रसून के साथ बाइक से रीवा जा रहा था। जैसे ही वे सेमरिया के पटेहरा मोड़ के समीप पहुंचे तभी वहां से गुजरे फोरव्हीलर वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सहित तीनों लोग सड़क में गिर गए। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई और तत्काल घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया। जहां दो माह के बच्चे को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दंपती को गंभीर अवस्था में संजय गांधी अस्पताल लाया गया जहां पिता प्रवेश बुनकर की भी मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नी अभी भी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है। हादसे के बाद फोरव्हीलर वाहन भी पेड़ से टकरा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *