संभल में अश्लील रील्स बनाने के आरोप में दो बहनों समेत चार गिरफ्तार

sambhal news

Mehakpari 143 News: पुलिस ने 3 युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। इनमें संभल की दो सगी बहनें और अमरोहा की एक युवती और युवक शामिल हैं। युवतियों का कहना है कि लग्जरी लाइफ जीने और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए वे अश्लील रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती थीं।

Mehakpari 143 Obscene Content: संभल में अश्लील कंटेंट वाली रील बनाने के आरोप में 3 युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। इनमें संभल की दो सगी बहनें और अमरोहा की एक युवती और युवक शामिल हैं। युवतियों का कहना है कि लग्जरी लाइफ जीने और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए वे अश्लील रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती थीं। इससे वे हर महीने 50 हजार रुपए की कमाई कर लेती थीं।

फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए वे गाली-गलौज का इस्तेमाल करती थीं। पुलिस ने चारों आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। इस दौरान तीनों युवतियां अपना चेहरा छिपाती नजर आईं। इस पर वहां मौजूद लोगों ने तंज कसते हुए कहा- अब शर्माने की क्या बात है? सोशल मीडिया पर तो खूब गंदा-गंदा बोलती हो। वहां तो नहीं शर्माती।

क्या है पूरा मामला?

13 जुलाई को दोपहर में मंसूरपुर चौकी प्रभारी मोहित चौधरी शाहबाजपुर कला गांव में गश्त पर थे। वहां एक स्थान पर भारी भीड़ देखकर उन्होंने ग्रामीणों से पूछताछ की। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की दो युवतियां “महक परी” नाम की इंस्टाग्राम आईडी से अश्लील वीडियो पोस्ट कर रही हैं, जिसका बच्चों और महिलाओं पर बुरा असर पड़ रहा है।

पुलिस जांच में पता चला कि शाहबाजपुर कला गांव निवासी मेहरुल निशा उर्फ परी, उसकी छोटी बहन महक, अमरोहा निवासी हिना और जर्रार आलम अश्लील रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। SI मोहित चौधरी ने चारों के खिलाफ 13 जुलाई को असमोली थाने में FIR दर्ज कराई। मामला दर्ज होते ही दोनों बहनें फरार हो गईं।15 जुलाई को पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद चंदौसी कोर्ट में पेश किया गया, जहां जस्टिस आदित्य सिंह ने चारों को जमानत दे दी।

आलम के खिलाफ पहले से छेड़खानी का केस

पुलिस के मुताबिक, आलम, महक और परी का दोस्त है, जबकि हिना उसकी गर्लफ्रेंड है। आलम के खिलाफ पहले से छेड़खानी का एक मुकदमा दर्ज है, जिसमें उसे जुर्माना भरकर छोड़ा गया था।

चांदी पीटने का काम करता है परिवार, 4.67 लाख फॉलोअर्स

महक और परी के पिता चांदी पीटने का काम करते हैं। परिवार में माता-पिता के अलावा 11 भाई-बहन हैं। महक और परी 2 साल से रील्स बना रही हैं और अब तक इंस्टाग्राम पर 546 पोस्ट कर चुकी हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 4 लाख 67 हजार फॉलोअर्स हैं।

एसपी बोले- ऐसे कृत्य बर्दाश्त नहीं होंगे

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि सोशल मीडिया पर अपनी बात रखना हर व्यक्ति का अधिकार है, लेकिन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब कानून तोड़ना नहीं है। समाज में ऐसे कृत्य बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

गिरफ्तारी के बाद हर घंटे बढ़ रहे 5-6 हजार फॉलोअर्स

दोनों बहनों की गिरफ्तारी के बाद यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा में है। गिरफ्तारी के बाद उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर हर घंटे 5-6 हजार फॉलोअर्स बढ़ रहे हैं। 13 जुलाई तक इंस्टाग्राम पर उनके 2 लाख 27 हजार फॉलोअर्स थे, जो बुधवार तक बढ़कर 4 लाख 67 हजार हो गए। फेसबुक पर भी फॉलोअर्स की संख्या 6 लाख 51 हजार से बढ़कर 8 लाख 48 हजार हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *