यूपी के पूर्व मंत्री और उनकी पूर्व सांसद बेटी भगोड़ा घोषित

up news

स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी बेटी संघमित्रा सहित पांच अन्य लोगों पर दीपक स्वर्णकार ने मारपीट, जानमाल की धमकी, साजिश रचने और गाली-गलौच का परिवाद दर्ज कराया था. दीपक स्वर्णकार ने बताया कि संघमित्रा मौर्य से उनकी शादी हुई है, जिसे वह नकार रही हैं

उत्तरप्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी पूर्व सांसद बेटी संघमित्रा को कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया है. संघमित्रा पर आरोप है कि उन्होंने धोखाधड़ी कर शादी की थी. इसी केस में लगातार चौथी पेशी में न आने के बाद लखनऊ MP-MLA कोर्ट ने यह आदेश जारी किया है. स्वामी प्रसाद मौर्य और संघमित्रा तीन बार समन, दो बार जमानती वारंट, एक बार गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी कोर्ट में हाजिर नहीं हुए थे.

स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी बेटी संघमित्रा सहित पांच अन्य लोगों पर दीपक स्वर्णकार ने मारपीट, जानमाल की धमकी, साजिश रचने और गाली-गलौच का परिवाद दर्ज कराया था. दीपक स्वर्णकार ने बताया कि संघमित्रा मौर्य से उनकी शादी हुई है, जिसे वह नकार रही हैं. उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्य धमकी दे रहे हैं. दीपक कहना है कि संघमित्रा मौर्य के साथ वे 2016 में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. संघमित्रा और उनके पिता ने बताया था कि संघमित्रा का पहले विवाह के बाद तलाक हो चुका है. इसके बाद मैंने 3 जनवरी 2019 को संघमित्रा से उन्हीं के घर में शादी कर ली थी.

जब मुझे पता चला कि शादी की बात उजागर न होने पाए तो इसलिए मेरे ऊपर जानलेवा हमला कराया। इसे लेकर मैं कोर्ट चला गया. लेकिन कई समन और वारंट के बाद भी आरोपी कोर्ट में हाजिर नहीं हुए थे. इसके चलते एसीजेम तृतीय MP-MLA आलोक वर्मा की कोर्ट ने स्वामी प्रसाद और उनकी बेटी संघमित्रा को फरार घोषित कर दिया।

स्वामी प्रसाद मौर्य और उनका परिवार इस मामले को लेकर MP-MLA कोर्ट के खिलाफ हाईकोर्ट भी गया था. हाईकोर्ट में न्यायाधीश जसप्रीत सिंह की अदालत ने मौर्या परिवार को कड़ी फटकार लगाई थी. कोर्ट ने कहा था कि आपके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं. आपको वापस कोर्ट ही जाना पड़ेगा। इसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य और अन्य परिवादी सुप्रीम कोर्ट गए. जहां उनके मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया. वादी दीपक स्वर्णकार के वकील रोहित कुमार त्रिपाठी और राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि पूरा विश्वाश है कि हमें जल्दी ही न्याय मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *