रीवा में इस पूर्व विधायक को हुई जेल, आखिर क्या है पूरा मामला?

Rajkumar Urmaliya

राजकुमार उर्मलिया 2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 309 वोटों से हराकर सिरमौर से विधायक बने थे. बताया गया है कि राजकुमार उर्मलिया ने CJB मशीन खरीदी थी. जिसके बदले भुगतान के लिए उन्होंने चेक दिया था. लेकिन चेक बाउंस हो गया. जिसके बाद कंपनी के द्वारा न्यायालय में परिवाद दायर किया गया था.

रीवा के सिरमौर विधानसभा से बसपा के पूर्व विधायक राजकुमार उर्मलिया को पुलिस ने 27 मार्च को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार 7 साल पुराने चेक बाउंस मामले में स्थाई वारंट डभौरा थाने में पेश किया गया था. इसी मामले में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है. जिन्हे अन्य आरोपियों के साथ हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. बता दें कि आचार संहिता के चलते रीवा पुलिस फरार वारंटियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चला रही है.

राजकुमार उर्मलिया 2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 309 वोटों से हराकर सिरमौर से विधायक बने थे. बताया गया है कि राजकुमार उर्मलिया ने CJB मशीन खरीदी थी. जिसके बदले भुगतान के लिए उन्होंने चेक दिया था. लेकिन चेक बाउंस हो गया. जिसके बाद कंपनी के द्वारा न्यायालय में परिवाद दायर किया गया था.

राजकुमार उर्मलिया मामले में जमानत पर थे. लेकिन दोबारा कोर्ट के बुलावे पर हाजिर नहीं हुए. जिसके चलते न्यायालय ने स्थाई वारंट जारी कर दिया था. इसलिए पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और जेल वारंट बनाकर 27 मार्च को जेल भेज दिया। बता दें कि इससे पहले भी विधायक रहते हुए टीआई की वर्दी फाड़ने का आरोप राजकुमार उर्मलिया पर लग चुका है. जिसके चलते एमपी एमएलए कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए 2000 रुपए का अर्थदंड लगाया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *