अशोकनगर। एमपी के आशोकनगर की पुलिस ने पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हे एमपी-एमएलए की कोर्ट में पुलिस पेश कर रही है। जानकारी के तहत कांग्रेस से विधायक रहे गोपाल सिंह के खिलाफ यादव समाज के लोगो ने आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में शिकायत दर्ज करवाई थी। यादव सामाज के लोगो ने आरोप लगाए है कि पूर्व विधायक का एक वीडियों सामने आया है। जिसमें उन्होने यादव समाज के लोगो को गोली मारने की बात कह रहे है। इस तरह के बयान से यादव समाज न सिर्फ आक्रोषित है बल्कि पूर्व विधायक के खिलाफ बड़ी धाराओं के तहत अपराध दर्ज करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करेगा।
शादी समारोह के दौरान का वीडियों
मीडिया खबरों के तहत पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान ग्राम बढ़ेरा में आयोजित एक शादी समारोह में यादव सामाज को लेकर बोलते हुए नजर आए थें। इसका वीडियों वायरल होने के बाद यादव समाज आक्रोषित हो गया, हांलाकि मामला गरमाने के बाद पूर्व विधायक ने यादव सामाज के लोगो से मांफी मांगते हुए कहा था कि उनकी बातों को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया। वही यादव सामाज के लोगो में बढ़ते आक्रोश को देखते हुए तथा पूर्व विधायक की गिरफ्तार को लेकर भारी पुलिस बल तैनात रहा। इसी बीच पूर्व विधायक वहा से निकल गए। पुलिस ने पीछा करके शिवपुरी जिले के बमोर कला थाना क्षेत्र के बरतूला गांव से पूर्व विधायक को गिरफ्तार किया है।