विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कतर में कैद 8 पूर्व नौसैनिकों की फैमिली से मुलाकात की जिन्हे कतर की एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई है।
Qatar Court Conviction To Indian Citizens: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को Qatar में कैद 8 पूर्व नौसैनिकों के परिवार से मुलाकात की, जिन्हे कतर की एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने परिजनों को बताया कि सरकार इस मामले को प्राथमिकता से देख रही है. सरकार पूर्व नौसैनिकों की रिहाई के लिए हर संभव कोशिश कर रही है.
27 अक्टूबर को सजा सुनाए जाने के बाद भारत सरकार ने इस मामले में हैरानी जताई थी. कहा था ”हम कतर की एक अदालत द्वारा सुनाए गए फैसले की निंदा करते हैं और कहा नौसैनिकों को छुड़ाने के लिए कानूनी रास्ते खोजे जा रहे हैं”.
नौसैनिकों की सजा की जानकारी अब तक क्यों नहीं मिली?
कतर ने नौसैनिकों पर लगे आरोपों को अभी तक सार्वजानिक नहीं किया है. वहीं, इंडियन नेवी चीफ एडमिरल हरी कुमार (Admiral R Hari Kumar) ने भी कतर में कैद नौसैनिकों को लेकर जानकारी दी है. गोवा में एक इवेंट के दौरान उन्होंने कहा- “भारत सरकार क़तर में कैद पूर्व नौसैनिकों को छुड़ाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है कोर्ट ने जो सजा सुनाई है उसकी जानकारी रविवार को हमें सौंपी जानी थी, लेकिन अभी Qatar ने हमें कोई जानकारी नहीं दी है”.
कतर में आठ पूर्व नौसैनिकों को मौत की सजा क्यों हुई है जानें