प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार नरेन्द्र मोदी एमपी के भोपाल में करेगे विश्राम, जाने क्या है उनका प्लान

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय प्रवास पर मध्यप्रदेश आ रहे है। वे राजधानी भोपाल में रात्रि विश्राम करेगें। पीएम बनने के बाद यह पहला अवसर है जब नरेन्द्र मोदी मध्यप्रदेश में रात को रूकने जा रहे है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने मीडिया को जानकारी दिए है कि पीएम मोदी 23 फरवरी को एमपी के दौरे पर आ रहे है। वे छतरपुर में बागेश्वर धाम ट्रस्ट द्वारा निर्मित कैंसर अस्पताल की आधार शिला रखेगें। इसके बाद पीएम का भोपाल अगामन होगा। जहां वे रात्रि विश्राम करेगें। वे 24 फरवरी को जीआईएस का शुभारंभ करेगे।
एमपी के सांसद-विधायकों से करेगे वन-टू-वन
पीएम मोदी भोपाल में प्रदेश के सांसद एवं विधायकों से सीधे तौर पर चर्चा भी करेगे। भोपाल के कुशाभाउ ठाकरे कर्न्वेशन सेंटर में एमपी के 29 सांसद एवं 166 विधायकों के साथ ही वरिष्ठ पदाधिकारी इसमें शामिल होगे। यह बैठक तकरीबन 2 घंटे तक चलेगी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने मीडिया को बताया है कि जीआइएस के उद्धघाटन पर विधायकों ने पीएम से मिलने की इच्छा जताई थी। इसके लिए एमपी सचिवालय से प्रास्वत भेजा गया था। प्रधानमंत्री ने दो घंटे की बैठक के लिए सहमति दे दिए है।
बैठक को माना जा रहा अंहम
प्रधानमंत्री की एमपी में सांसदो एवं विधायकों के साथ बैठक को अंहम माना जा रहा है। इस बैठक के माध्यम से प्रदेश में बीजेपी संगठन को बल देने एवं जीआइएस से प्रदेश के तरक्की के रास्ते खुलने की उम्मीद नजर आ रही है। माना जा रहा है कि पीएम के दौरे से एमपी के विकास को और गति मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *