एमपी में कोहरे से कोहराम, भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में शुक्रवार की सुबह तब कोहरे से कोहराम मच गया, जब ग्वालियर के महाराजपुरा क्षेत्र में ट्रक और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना खतरनाक था कि कार के आगे का हिस्सा न सिर्फ उड़ गया बल्कि एक युवक का शव कार के इंजन में ही फंस गया। काफ़ी मशक्कत के बाद शव बाहर निकाला जा सका।

रफ्तार और कोहरा बना कारण

जानाकरी के तहत कार एमपी 07 जेडएफ 5193 और ट्रक एमपी 07 2801 में टक्कर हुई। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। हादसा धुंध और ट्रक की अत्यधिक गति के कारण हुआ है। सुबह करीब 9 बजे हादसा महाराजपुरा इलाके में बरेठा टोल प्लाजा के पास हुआ।

मौके पर पहुंची पुलिस

हादसे की सूचना मिलते ही एसपी धर्मवीर सिंह, थाना प्रभारी यशवंत गोयल फोर्स के साथ पहुंचे। क्रेन से ट्रक और कार को अलग करवाया। इसके बाद शवों को बाहर निकाला जा सका। ट्रक ग्वालियर की ओर से आ रहा था, जबकि कार भिंड से आ रही थी।

मृतकों की हुई पहचान

हादसे में जान गंवाने वालों में तीन की पहचान हो गई है। जिसमें ज्योति यादव पत्नी हरि सिंह यादव, यादव मोहल्ला गोरमी, राहुल शर्मा पुत्र किशन दत्त शर्मा ग्राम मोरोली थाना मेहगांव और राजू प्रजापति निवासी भिंड हैं। एक अज्ञात है। राहुल बीएससी कृषि का छात्र था। वह गालियां स्थित कृषि महाविद्यालय का छात्र था। शुक्रवार को परीक्षा देने आ रहा था। इसी दौरान हादसे में मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *