Flat Maintenance News: गौरतलब है कि अगर आप भी Flat या Apartment में रहते हैं तो आपको भी इस खबर के बारे में जान लेना बेहद जरूरी है. जी हाँ Flat या Society में रहने वाले लोगों का खर्चा अब और बढ़ जायेगा, अब मेनटेनेंस पर जाने लगेगा 18℅ GST
इस GST के दायरे में कौन कौन
आपको बता दें कि, अगर आप भी हाउसिंग सोसाइटी में रहते हैं और आपका Monthly maintenance amount 7500 रुपये से अधिक है तो अब आपको इस पर ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार हाउसिंग सोसाइटी के मेनटेनेंस पर 18 परसेंट जीएसटी लगाने जा रही है. अगर पूरी सोसायटी का एनुअल टर्नओवर 20 लाख रुपये से अधिक है, और आपका मेंटेनेंस 10000 रुपये है तो अब आपको 1800 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे. आपको 11, 800 रुपये देने होंगे.
सरकार ने किए बड़े बदलाव
The New Indian Express की एक Report के अनुसार, सरकार ने हाउसिंग नियमों कुछ में बदलाव किए हैं. जिसके अंतर्गत अगर हर महीने Apartment के रख-रखाव में 7500 रुपये से अधिक और साल में 20 लाख रुपये से ज्यादा का खर्च बैठ रहा है, तो इस पर 18 परसेंट जीएसटी देना होगा.
एक से अधिक फ्लैट वालों को कितना GST लगेगा
अब सवाल आता है की अगर किसी व्यक्ति के एक से ज्यादा falts हैं तो उन्हें हर फ्लैट के हिसाब से कोई जीएसटी नहीं देना होगा. उन्हें पूरी राशि पर जीएसटी देना होगा. जनवरी 2018 में अपनी 25वीं बैठक में जीएसटी काउंसिल ने RWA और हाउसिंग सोसायटियों को लाभ पहुंचाने के लिए छूट की सीमा को 5000 रुपये बढ़ाकर प्रति महीने 7500 रुपये कर दिया.
जानें अपने फ्लैट का स्टेट्स
क्या यह नियम सभी फ्लैट पर लागू होता है! तो आपको बता दें यह नियम सब जगह लागू नहीं होता है ऐसे में आप अपने अपार्टमेंट का स्टेटस चेक करने के लिए आप पास के कमर्शियल टैक्स ऑफिस जाकर 500 रुपये देकर अपनी सोसायटी का स्टेटस चेक कर सकते हैं.