Tractor-trolley overturns in Datia: मध्यप्रदेश के दतिया जिले में शुक्रवार सुबह ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से पांच लोगों की मौत (Five killed as tractor-trolley overturns in Datia) हो गई। जिसमें 3 लड़कियों और 2 महिलाएं शामिल हैं। जबकि 19 लोग घायल हुए हैं। ट्रॉली में करीब 30 लोग सवार थे। हादसा सुबह करीब साढ़े 4 बजे दुरसड़ा थाना क्षेत्र के गांव जोरा मैथाना पाली के पास हुआ। मरने वालों में तीन लोग एक ही परिवार के हैं।
इसे भी पढ़ें : कुवैत से 45 भारतीयों का शव लेकर एयरक्राफ्ट पहुंचा कोच्चि, मरने वालों में 23 केरल शेष अन्य राज्यों के
जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर लोग दीसवार गांव से रतनगढ़ माता मंदिर पर जवारे चढ़ाने के लिए जा रहे थे। गांव से एकसाथ 6 ट्रैक्टर निकले थे। जिसमें से एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुलिया से करीब 15 फीट नीचे गिराकर पलट गया। हादसे में पांच लोगों की जान चली गई। वहीं 19 लोग घायल हुए हैं। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। जिसमें से 17 को दतिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि गंभीर हालत में दो घायलों को ग्वालियर रेफर करना पड़ा।
हादसे की जानकारी मिलाने पर एसपी वीरेंद्र मिश्रा जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से दुर्घटना के बारे में जानकारी ली। हादसे में दीसवार निवासी नवल किशोर की पत्नी और दो बेटियों की जान चली गई। हादसे को लेकर पुलिस का कहना है कि ड्राइवर को नींद आ गई होगी, जबकि दूसरे ट्रैक्टर चालकों का कहना है कि स्टीयरिंग जाम हो गई थी। फ़िलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।
हादसे में इनकी हुई मौत
हादसे में जिन पांच लोगों की मौत हुई है उनमें सोनम पिता चंदन अहिरवार (11), क्रांति पिता नवल किशोर (17), सीमा पति नवल किशोर (30), कामनी पिता नवल किशोर (19) और रोशनी पिता रमेश अहिरवार (17) शामिल हैं। जबकि दो गंभीर रूप से घायल विनीता पिता पूरन पाल (30) और ड्राइवर मुलायम दांगी पति घनश्याम (50) को ग्वालियर रेफर किया गया है।
हादसे में ये भी घायल हुए
हादसे में घायलों की बात करें तो तेजा पति लक्ष्मण (55), पाणकुंवर पति बृजभान (40), पंकु पति लालाराम अहिरवार (70), कल्लू दांगी पिता जगत सिंह (22), पुष्पा पति रामचरण पाल (60), सुशीला पति हरिराम प्रजापति (40), उषा पति महेश बड़ाई (40), पुष्पेंद्र पिता नाथूराम दांगी (30), रामकू पति बंसी केवट (50), कृष्णकांत पिता भागवत प्रजापति (13), दीक्षा पिता रामप्रसाद पाल (17), धनवती पति शियाशरण (50), धनवंती केवट पति लखन (40), रामकली पति रामस्वरूप अहिरवार (50), वीरवती पाल पकि प्रागिलाल (50), चेतराम पाल उम्र (80), रानी अहिरवार पति चंदन (32) शामिल हैं।
Visit our youtube channel: shabd sanchi