Site icon SHABD SANCHI

Heaters Side Effects in winter : सर्दियों में हीटर चलाने से पहले जान लें साइडइ फेक्ट्स 

Heaters Side Effects in winter : सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग घरों में रूम हीटर का प्रयोग करते हैं। ये रूम हीटर आपको ठंड के मौसम में सर्दी से तो बचा लेते हैं लेकिन बड़े खतरे की तरफ ढकेल रहे हैं। क्या आप जानते हैं कि कमरे के अंदर रूम हीटर का प्रयोग करने से न सिर्फ आपके स्वास्थय पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, साथ ही आपकी जान पर भी खतरा मंडराता है। जी हां, सर्दी के मौसम में गर्मी का एहसास कराने वाले रूम हीटर के कई खतरनाक साइड इफेक्ट्स होते हैं, जिनसे ज्यादातर लोग अनजान हैं। इस लेख में हम आपको रूम हीटर के दुष्परिणामों के बारे में बता रहें हैं…

सर्दियों में रूम हीटर (Heaters Side Effects in winter) का प्रयोग करना घातक हो सकता है। बंद कमरे में हीटर या ब्लोअर चलाने से व्यक्ति के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। ठंड में कमरे में जब हीटर चलाकर सोते हैं तो कमरे का तापमान गर्म होने लगता है और ऑक्सीजन की मात्रा घट जाती है। जिससे व्यक्ति का दम घुटने लगता है। इसके अलावा भी कमरे में हीटर चलाने से हेल्थ पर कई नुकसान हो सकते हैं।

सर्दियों में रूम हीटर के साइड इफेक्ट्स (Heaters Side Effects in winter)

हीटर से ड्राई होती है त्वचा

कमरे में  रूम हीटर का इस्तेमाल करने से त्वचा ड्राई हो जाती है। रूम हीटर का लगातार उपयोग करने से कमरे के वातावरण में नमी कम हो जाती है, जिससे त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। इस कारण त्वाचा पर एलर्जी और खुजली की समस्या हो जाती है। इसके साथ ही नमी की कमी से त्वचा जल्दी बूढ़ी होने लगती है।

हीटर से सांस लेने में दिकक्त

रूम हीटर के प्रयोग से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। हीटर से हवा ड्राई हो जाती है जिससे सांस लेने में कठिनाई पैदा होती है। इस कारण लोग अस्थमा और साइनस जैसी समस्याओं से पीड़ित हो जाते हैं। या कई बारी लोगों की जान चली जाती है।

हीटर से सिर दर्द की समस्या

हीटर से कार्बन मोनोऑक्साइड निकलती है जिससे वातारण शुष्क हो जाता है जिससे आंखों में जलन हो सकती है। इस कारण सिर दर्द और थकावट महसूस होती है।

सर्दियों में रूम हीटर का प्रयोग कैसे करें  Heaters Side Effects in winters)

जिस कमरे में रूम हीटर चला रहें हैं उसमें नमी बनाएं रखे। इसके लिए एक ह्यूमिडिफायर का प्रयोग करें।

रूम हीटर से हवा ज्यादा गर्म हो जाती है, इसलिए त्वचा की ड्राईनेस से बचने के लि‍ए मॉइश्चराइज़र का उपयोग करें। इसके साथ ही अधिक मात्रा में पानी पिएं। 

यह सुनिश्चित करें कि जिस कमरे में रूम हीटर चले उसमें वेटिलशन जरूर हो। जिससे बाहर की ताजा हवा कमरे में आती रहे।

Also Read : Early Dinner Benefits : रात को जल्दी खाना खाने की डालें आदत, कभी नहीं पड़ेंगे बीमार

Exit mobile version