रीवा में पूर्व जनपद सदस्य पर फायरिंग

Firing on former district member in Rewa

Firing on former district member in Rewa: रीवा जिले के गढ़ थाना अंतर्गत प्रधानमंत्री रोड पर पौपाखर के पास रात करीब 12 बजे एक सनसनीखेज वारदात हुई। ग्राम पंचायत वास के निवासी पूर्व जनपद सदस्य विनोद विश्वकर्मा पर दो अज्ञात व्यक्तियों ने जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग कर दी।

गनीमत रही कि वे इस हमले से बाल-बाल बच गए। घटना के संबंध में विनोद विश्वकर्मा ने बताया कि सोमवार को वे एक तिलक समारोह से लौट रहे थे, तभी पौपाखर के पास दो संदिग्ध युवक सड़क पर खड़े दिखाई दिए। उन्होंने रुकने का इशारा किया, लेकिन संदेह होने पर विनोद बिना रुके आगे बढ़ गए। तभी पीछे से उन पर फायर किया गया। घटना के दो दिन बाद गुरुवार को पीड़ित ने गढ़ थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अज्ञात बदमाशों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *