MP: महाकाल मंदिर की छत पर लगी आग

mahakal mandir

Mahakal Temple Fire News: उज्जैन स्थित बाबा महाकालेश्वर मंदिर से बड़ी खबर सामने आई। मंदिर के गेट नंबर-1 के पास बने फैसिलिटी सेंटर के ऊपर अचानक आग भड़क उठी।

Mahakal Mandir News: सोमवार को उज्जैन स्थित बाबा महाकालेश्वर के गेट नंबर-1 के पास बने फैसिलिटी सेंटर के ऊपर अचानक आग भड़क उठी। घटना दोपहर करीब 12 बजे हुई। आग लगने की वजह से श्रद्धालुओं मेंं अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां, पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।

छत पर भड़की आग

जानकारी के अनुसार, मंदिर परिसर के नजदीक बने फैसिलिटी सेंटर की छत पर अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि पहले वहां से धुआं उठता देखा गया और कुछ ही देर में आग की लपटें आसमान तक पहुंच गईं। तेजी से आग फैलने की वजह से वहां मौजूद श्रद्धालुओं और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। वहीं, पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया, ताकि किसी को कोई नुकसान न हो।

मौके पर पहुंचे कलेक्टर-एसपी

घटना की गंभीरता को देखते हुए उज्जैन कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने राहत और बचाव कार्यों की निगरानी की और आवश्यक निर्देश दिए।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

शुरुआती जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। हालांकि प्रशासन का कहना है कि विस्तृत जांच के बाद ही असली कारणों की पुष्टि की जा सकेगी। आगजनी की घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। समय रहते हुए लोगों को बाहर निकाला गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *