Gwalior Hospital Fire | अस्तपताल में शार्ट-सक्रिट से आधी रात को भड़की आग, प्रसूता महिलाओं एवं जन्में बच्चों पर बनी आफत

Gwalior Hospital Fire News In Hindi

Gwalior Hospital Fire News In Hindi | एमपी के ग्वालियर की कमलाराजा अस्पताल में आधी रात को अचानक से आग भड़क गई। आग लग जाने से न सिर्फ भगदड़ मच गई बल्कि मरीजों और उनके परिजनों में चीख पुकार मच गई।

आग की जानकारी लगते ही अस्पताल प्रशासन हरकत में आ गया और मरीजों को बहार निकालने के साथ ही आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। 4 फायर गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है।

मऊगंज के गडरा गांव में पसरा सन्नाटा, बस नजर आ रही पुलिस…

आग लगने से वार्ड के अंदर धुंआ इतना ज्यादा भर गया था कि लोगो को बेचैनी होने के साथ ही कुछ भी दिखाई नही दे रहा था। जिसके चलते वार्ड के कॉच की खिड़की तोड़ी गई, जिसके बाद धुंआ बाहर निकाला।

150 मरीजों को बाहर निकाला गया

जानकारी के तहत अस्पताल के दूसरी मंजिल पर स्थित गायनिक विभाग के आईसीयू की एसी से आग लगना सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि शार्ट-सक्रिट से लगी आग इतना तेजी से फैल गई कि वार्ड में आग का ताडव होने के साथ ही धुंआ के चलते वार्ड में भर्ती प्रसूता महिलाओं और जन्में बच्चों का दंम घुटने लगा, हांलाकि समय रहते वार्ड में मौजूद तकरीबन 150 मरीज एवं बच्चों को बाहर निकाल कर दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। आग बुझने के बाद लोगो ने राहत की सांस ली है। अभी तक आग में किसी तरह की जनहानि सामने नही आई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *