SSC GD Final Result Date 2024 : कर्मचारी चयन आयोग एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 का फाइनल रिजल्ट जल्द ही घोषित होने की संभावना है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती की लिखित परीक्षा पास की है, फिजिकल टेस्ट दिया है और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया का हिस्सा थे, वे अब फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। उन उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करते रहें।
क्या है चयन प्रक्रिया? SSC GD Final Result Date 2024
एसएससी जीडी भर्ती 2024 का फाइनल रिजल्ट दिसंबर में ही जारी होने की संभावना है। हालांकि, आयोग ने इसकी आधिकारिक तिथि घोषित नहीं की है। इस भर्ती के जरिए आयोग केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), SSF में कांस्टेबल (GD) और असम राइफल्स में राइफलमैन की भर्ती करेगा। इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित टेस्ट CBT, शारीरिक मानक परीक्षण (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), मेडिकल जांच और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल हैं। लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया का हिस्सा थे।
फाइनल रिजल्ट कैसे चेक करें? SSC GD Final Result Date 2024
1: सबसे पहले अभ्यर्थी को SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
2: उसके बाद वेबसाइट के मुख्य पेज पर Result Section में जाना होगा।
3: अब आपको स्क्रीन पर GD फाइनल रिजल्ट से जुड़ा लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना होगा ।
4: अब एक पीडीएफ फाइल खुलेगी जिसमें शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों के नाम और रोल नंबर होंगे।
5: अपना नाम और रोल नंबर सर्च करें। इस पीडीएफ फाइल का प्रिंट आउट ले लें।
23 सितंबर को हुआ था फिजिकल टेस्ट।
जैसा कि हम सभी को भलीभांति पता है कि लिखित परीक्षा के बाद अभ्यार्थी को फिजिकल ओर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से गुजरना पड़ता है। आपको बता दें कि लिखित परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद 23 सितंबर 2024 को PST और PET परीक्षा में शामिल हुए थे। लिखित परीक्षा 20 फरवरी से लेकर 7 मार्च तक चली। इस परीक्षा का रिजल्ट 11 जुलाई 2024 को घोषित किया गया था। लिखित परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थी PST/PET राउंड में शामिल हुए थे।
46 हजार से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
इस भर्ती के जरिए कर्मचारी चयन आयोग जीडी के 46617 रिक्त पदों को भरेगा। इनमें से 12076 पद बीएसएफ, 13632 सीआईएसएफ, 9410 सीआरपीएफ, 1926 एसएसबी, 6287 आईटीबीपी, 2990 एआर और 296 एसएसएफ के लिए हैं।