Film Kanguva कब रिलीज़ होगी? पता चल गया

Film Kanguva : एस वेंकटरमन की बहुचर्चित और प्रसिद्ध नॉवेल ‘वेल पारी’ एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसका जिक्र राजा वेल पारी के दोस्त कबीलार ने पुराणुनुरू कविता में किया था. वेल पारी की कहानी पर तमिल सिनेमा (Tamil Cinema) के डायरेक्टर शिवा (Kanguva Director) (Surya 42 Director) एक नई फिल्म बनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं. जिसका नाम कंगूवा या सूर्या 42 (Surya 42) भी है.

इस फिल्म में मुख्य किरदार (Kanguva Cast) (Surya 42 Cast) के रूप में साउथ के मशहूर एक्टर सूर्या (Real Name Of Kanguva Actor) यानि सर्वानन शिवकुमार (Sarvanan Sivakumar) और बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) हैं, इनके अलावा फिल्म में बॉबी देओल भी नज़र आएंगे.

हाल ही में बॉबी देओल कुछ देर के लिए विलेन के रोल में फिल्म एनिमल (Animal Bobby Deol Role) में नज़र आए थे. इनका विलेन वाला अंदाज़ दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद भी आया था. खैर, हम टॉपिक में वापस लौटते हैं और बात करते है फिल्म कंगूवा की.

कौन है फिल्म कंगूवा में वेल पारी?

Who is Film Kanguva Vel Pari : फिल्म कंगूवा तमिल के इतिहास से जुड़ी हुई है. बहुत पहले तमिलनाडु का नाम तमिलाकम था. यहां के राजा का नाम वेल पारी था (Tamilakam King Vel Pari). वेल पारी वेलीर साम्राज्य (Velir Dynasty) के शाशक थे. इनके एक बहुत घनिष्ट मित्र भी थे, जिनका नाम पुराणुनुरू (Purananuru) था. इन्होने वेळ पारी की जीवनी एक कविता के रूप में लिखी थी.

Also Read: https://shabdsanchi.com/yash-19-title-announcement/

क्या है कंगूवा फिल्म की कहानी?

Real Story Of Film Kanguva : राजा वेल पारी के साम्राज्य के अंतर्गत 300 गांव आते थे. उस दौर में चोल, चेरा और पंड्या साम्राज्य का विकास हो रहा था. वे बहुत ही क्रूर लोग थे. किन्तु इसके बावजूद राजा वेल पारी ने हार नहीं मानी, और इनसे युद्ध करने का ठान लिया.

Real Story Of Film Surya 42 : इसके बाद पारी ने अपने मित्र कबीलार को राजदूत बनाकर तीनों सेनाओं (चोल, चेरा और पंड्या) के पास भेजा और वहां जाकर कवि कबीलार ने कहा कि ‘तुम्हें लगता है कि पारी की पहाड़ी को जीत सकते हो. तुम्हारे हाथी हर पेड़ से बंधे हुए हैं. तुम्हारे रथ पूरे मैदान में फैले हैं. तुम उसे लड़कर नहीं जीत पाओगे. वो अपनी तलवार गिराकर हार नहीं मानेगा.’

कब रिलीज़ होगी फिल्म कंगूवा?

Film Kanguva Kab Aayega : फिल्म कंगूवा टोटल 38 भाषाओं में रिलीज़ की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म 3D फॉर्मेट में रिलीज़ की जाएगी। अब बात इसके रिलीज़ डेट की बात करें तो ये फिल्म अगले साल 2024 में रिलीज़ (Kanguva Release Date) हो सकती है.

हालांकि, मेकर्स ने इसके एक्चुअल डेट की कोई पुष्टि अबतक नहीं की है. लेकिन ये बात कन्फर्म है कि कंगूवा या सूर्या 42 जब भी रिलीज़ होगी तब ग़दर मचा देगी।

क्या है कंगूवा का मतलब?

Kanguva Meaning in Hindi: कंगूवा फिल्म में ‘कंगूवा’ का अर्थ अग्नि की शक्ति रखने वाले व्यक्ति से है. फिल्म के पोस्टर में भी दर्शक सूर्या के हाथ में मशाल देख सकते हैं, साथ ही टीज़र में भी सूर्या के चारो तरफ आग की मशाले दिखती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *