आदि शंकराचार्य पर फिल्म बन रही! लगान-स्वदेस के डायरेक्टर ने अनाउंसमेंट कर दी

Movie based on shankaracharya

Movie On Adi Shankaracharya: बॉलीवुड फिल्म निर्देशक आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowariker)ने अपनी अगली फिल्म अनाउंस कर दी है. स्वदेस, लगान और जोधा-अकबर जैसी बेहतरीन फ़िल्में देने वाले निर्देशक अब जगद्गुरु आदि शंकराचार्य के जीवन पर फिल्म (Adi Shankaracharya Movie) बना रहे हैं. निर्देशक ने ‘आदि शंकराचार्य पर फिल्म’ की अनाउंसमेंट तब की है जब मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में भगवान आदि शंकराचार्य’ की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण हुआ है. इस प्रतिमा का नाम Statue Of Oneness यानी एकात्मकता का प्रतीक रखा गया है.

निर्देशक ने X में अपने अगले प्रोजेक्ट के नाम को अनाउंसमेंट करते हुए फिल्म के पोस्टर शेयर किए. आशुतोष गोवारिकर ने जानकारी दी कि वो ‘शंकर’ नाम की एक फिल्म बना रहे हैं जो आदि शंकराचार्य पर आधारित है. उन्होंने कहा-

सिनेमाई तरीके से आदि शंकराचार्य के जीवन और ज्ञान पर प्रकाश डालने का मौका पाकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं.

शंकर’ उनका, आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास और एकता धाम का कोलैबोरेशन है. ये मध्य प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग के तहत आता है. इसे 2017-18 में बनाया गया था. 

आदि शंकराचार्य पर बन रही फिल्म का नाम ‘शंकर’ (Shankar) है. इस फिल्म में ‘आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास इसे प्रेजेंट करेगा। इससे न्यास के शंकराचार्य और उनके विचारों को आगे ले जाने का उद्देश्य भी पूरे हो जाएगा और न्यास से जुड़कर मेकर्स को भी फिल्म का अच्छे सत्र पर प्रमोशन करने का मौका मिलेगा। न्यास मध्य प्रदेश सरकार के अधीन है ऐसे में मेकर्स को इस फिल्म के प्रोडक्शन और प्रमोशन में काफी मदद मिलेगी और हो सकता है कि सरकार राज्य में इस फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दे.

बता दें कि आदि शंकराचार्य को भगवान शिव का अवतार माना जाता है. उन्होंने 2 वर्ष की उम्र में सनातनी वेद-पुराणों को कंठस्त कर लिया था और 8 वर्ष की उम्र में अपने गुरु की खोज पर निकल गए थे. आदि शंकराचार्य ने ही भारत में 5 मठों की स्थापना की थी.

बात यही है कि क्या निर्देशक आदि शंकराचार्य के शंकर से लेकर शंकराचार्य बनने तक के जीवन को फिल्मी रूप देकर उनके महानकार्यों के साथ न्याय कर पाएंगे, जाहिर है ऐसी फिल्म बनाने के लिए उन्हें गहन शोध करना होगा और पूरी ईमानदारी के साथ काम करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *