Pakistan: मियांवली एयरबेस पर फिदायीन हमलावरों ने मचाया कोहराम, 3 लड़ाकू विमानों को जलाया, 3 आतंकी मारे गए

Terrorist Attack In Pakistan

Terrorist Attack In Pakistan: शनिवार को Pakistan में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ. यह हमला पाकिस्तान के मियांवाली PAF बेस पर हुआ है. हमले की खबर मिलते ही पाकिस्तानी सैनिकों ने एयरबेस को चारों ओर से घेर लिया. जिसके बाद दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई. जवाबी कार्रवाई के दौरान तीन आतंकी ढेर हो गए.

Pakistan में कहाँ हुआ हमला

असल में यह पूरा मामला पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के एक वायुसेना प्रशिक्षण केंद्र का है. जहां शनिवार सुबह कुछ आतंकवादी हथियारों के साथ अंदर घुस आए और गोलीबारी करने लगे. हमले और गोलाबारी के दौरान वहाँ खड़े तीन विमान क्षतिग्रस्त हो गए. मगर जवाबी कार्रवाई ने तीन आतंकियों को भी ढेर कर दिया।

सेना ने जारी किया बयान

आतंकी हमले के दौरान तीनों आतंकियों को ढेर करने के बाद सेना द्वारा बयान जारी किया गया है. जिसमे सेना द्वारा बताया गया कि पंजाब प्रान्त के मियांवाली एयरबेस पर आज सुबह-सुबह ही हमला हुआ. जिसमे तीन विमान क्षतिग्रस्त हुए हैं पर सेना द्वारा तीन आतंकियों को ढेर कर तथा तीन आतंकियों को घेर कर इस हमलों को नाकाम कर दिया गया है.

बयान को जारी रखते हुए आगे बताया गया कि इलाके को पूरी तरह सुरक्षित रखने के लिए सेना द्वारा एक व्यापक, संयुक्त और तलाश अभियान जारी किया गया है, पाकिस्तानी सेना आतंकवाद को ख़त्म करने के लिए पूर्णतया प्रतिबद्ध है.

Also read:Asaduddin Owaisi ने कांग्रेस की ऐसी बुराई कर दी जिसे सुन कांग्रेसी खुश हो जाएंगे!

खबर मिलते ही पाकिस्तानी सेना आई हरकत में

सेना द्वारा बताया गया कि जैसे ही उन्हें खबर मिली कि आतंकी सीढ़ियों द्वारा अंदर घुस आएं हैं और बमबारी करना शुरू कर दिया है, सभी जवान हरकत में आ गए और आतंकियों को तलाशना जारी कर दिया. लिहाजन एक-एक कर तीन आतंकी ढेर हो गए और तीन को पकड़ लिया गया. हालांकि खोज अभियान अभी भी जारी है.

तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान ने हमले की जिम्मेदारी ली

हमला होने के कुछ समय बाद ही हमले की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. जिसके बाद Pakistan के ही एक आतंकी संगठन तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान ने इसकी जिम्मेदार ली.

Visit our youtube channel: https://youtu.be/ckQLdBeq9kQ?si=pm_XX9W9LaTUKd-v

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *