Rewa News : पत्नी के प्रेम प्रसंग से तंग पति की अनोखी मांग, बोला- ‘प्रेमी के साथ करा दो…

Rewa News

रीवा शहर के गंगानगर मोहल्ले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां पत्नी के प्रेम प्रसंग से तंग आकर पति ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी की शादी उसके प्रेमी के साथ करा दी जाए। गंगानगर निवासी अंकुश सिंह ने सिटी कोतवाली पुलिस और पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी लक्ष्मी के मोहल्ले के ही राजीव नामक युवक के साथ प्रेम प्रसंग का आरोप लगाया है।

इसे भी पढ़ें : मैहर नवरात्रि मेला: कटनी साऊथ-सतना के बीच 13-13 ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन

अंकुश ने बताया कि उनकी शादी वर्ष 2019 में लक्ष्मी से हुई थी और उनके तीन बच्चे हैं। पिछले कुछ महीनों से लक्ष्मी का राजीव के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। अंकुश ने कई बार अपनी पत्नी को राजीव के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा और समझाने की कोशिश की, लेकिन लक्ष्मी नहीं मानी। अंकुश ने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली थाने में की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

मामला तब और गंभीर हो गया, जब 20 सितंबर की शाम लक्ष्मी अपने इकलौते बेटे और घर के गहने-जेवरात लेकर राजीव के साथ फरार हो गई। परेशान अंकुश ने एसपी कार्यालय पहुंचकर एक अनोखी मांग रखी। उन्होंने पुलिस से कहा, “मेरी पत्नी की शादी उसके प्रेमी राजीव के साथ करा दी जाए, ताकि वह खुशहाल जीवन जी सके। लेकिन मेरा बेटा मुझे वापस दिलाया जाए।” इस अनोखी मांग ने पुलिस अधिकारियों को भी हैरान कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *