रीवा। उत्तर-प्रदेश के मेरठ का बहुचर्चित नीला ड्रम कांड ने सभी को हिला दिया। यह ड्रम अब खौफ भी बन रहा है। अब तो नाराज पत्नियां ड्रम की ओर ईशारा करके मेरठ की घटना तक पतियों को याद दिला रही है। दरअसल रीवा के एसपी कार्यालय पहुचा बसेड़ा गांव निवासी हीरालाल साकेत का आरोप है कि उसकी पत्नी मेरठ के नीले ड्रम की घटना का जिक्र करके उसे धमकी दे रही है।
10 वर्ष पहले हुआ था विवाह
पीड़ित के अनुसार 2015 में उसका विवाह हुआ था। उसके तीन बच्चे भी है। उसकी पत्नी अक्सर मोबाईल पर बातें करती रहती है। जब भी वह पूछताछ करता है तो उल्टा उस पर भड़क जाती है। हालत तो यह हो गए है कि कुछ भी बोलने पर वह अब तो नीले ड्रम की ओर ईशारा करके उसे धमकी दे रही है कि तुम्हारा भी यही हाल कर दूगी।
मानसिक रूप से है परेशान
पीड़ित का कहना है कि पत्नी की हरकत और नीले ड्रम को लेकर दी जा रही धमकी से अब वह भी मानसिक रूप से परेशान है कि कही ऐसी घटना उसके साथ भी न हो जाए। उसने पुलिस प्रशासन से कार्रवाई कर न्याय की गुहार लगाई है।