Fatehpur Maqbara Demolition : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में 350 साल पुराने मकबरे के विवाद में राजनीति शुरू हो गई है। आज मंगलवार को फतेहपुर की घटना विधानसभा सत्र तक पहुँच गई। समाजवादी पार्टी व अन्य विपक्षी दल इस घटना को लेकर बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि सपा के अभी आरोपों का मंत्री सुरेश खन्ना ने खंडन कर दिया है। अब इस मामले में सपा सांसद नरेश उत्तम पटेल ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। आइये जानते हैं कि क्या है पूरा मामला…
सपा सांसद ने अमित शाह को लिखा पत्र
सपा सांसद नरेश उत्तम पटेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर जिले में हुई एक गंभीर घटना पर ध्यान देने की मांग की है। सपा सांसद ने आरोप लगाया कि फतेहपुर के मोहल्ला रेड्ड्या, आबूनगर में मौजूद करीब 350 साल पुराना नवाब अब्दुस समद का मकबरा, जो राष्ट्रीय धरोहर के रूप में दर्ज है और पुरातत्व विभाग व वक्फ बोर्ड द्वारा संरक्षित है, उसे भाजपा और उसके साथी संगठन विवादित बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
11 अगस्त को मकबरे को तोड़ा गया था
पत्र के अनुसार, 11 अगस्त को प्रशासन को पहले से सूचित करने के बावजूद 200-300 लोगों की भीड़ बैरिकेटिंग तोड़कर मकबरे के अंदर घुस गई। इस दौरान मकबरे की मजारों को तोड़ा गया और वहां भगवा झंडा लगा दिया गया। सपा सांसद ने कहा कि ये सब प्रशासन की चुप्पी से हुआ लगता है, जिससे इलाके में सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया है और मुस्लिम समाज दुखी और गुस्से में है।
सपा सांसद ने कहा- भाजपा के लोग गुंडे हैं
नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए। साथ ही कहा कि मकबरे और उससे जुड़ी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कर उसे सुरक्षित किया जाए। 16 अगस्त को होने वाले विवादित कार्यक्रम को रोका जाए, ताकि इलाके में शांति बनी रहे। वहीं सपा सांसद ने कहा कि भाजपा के लोग ही गुंडे हैं।
समाज में नफरत फैलाने से बिगड़ा सांप्रदायिक सौहार्द
सपा सांसद ने कहा कि फतेहपुर के ऐतिहासिक मकबरे में भाजपा के गुंडे, उनके कार्यकर्ता और अराजक लोग घुस गए थे। पूरे उत्तर प्रदेश में भाजपा सांप्रदायिक सौहार्द को खराब कर रही है। सपा सांसद ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य जैसे नेता लगातार झूठ बोल कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। वे झूठ फैलाकर और झूठ बोलकर समाज में नफरत फैलाते हैं और अपनी नाकामियों को छुपाते हैं।
यह भी पढ़े : Trump Tariffs on India : रूस से तेल खरीदने में सिर्फ भारत पर टैरिफ क्यों? ट्रंप का इरादा जानकर चौंक जाएंगे