Why Snoop Dogg Quit Smoking: अमेरिकन रैपर स्नूप डॉग ने गांजा और सभी तरह की स्मोकिंग हैबिट्स को क्विट करने का एलान किया लेकिन उनके फैंस इस बात पर भरोसा ही नहीं कर पा रहे. लोगों का कहना है कि ‘अब दुनिया का अंत करीब है’
Snoop Dog Quit Marijuana: दिन का कम से कम 150 जॉइंट फूंकने वाला आदमी बोलेगा कि अब मैं गांजा को कभी हाथ नहीं लगाऊंगा तो जाहिर है कोई विश्वास नहीं करेगा! अमेरिकन रैपर Snoop Dogg के साथ ऐसा ही हुआ है. स्नूप ने हाल ही में एलान किया है कि वो अब गांजा यानी Marijuana का सेवन दोबारा कभी नहीं करेंगे। लेकिन मजे की बात ये है कि Snoop के फैंस उनपर विश्वास नहीं कर रहे हैं. ये खबर सुनकर तो कुछ हार्ड कोर फैंस इतने हताश हो गए कि सोशल मीडिया में इमोशनल पोस्ट लिख रहे हैं.
जब कोई व्यक्ति अपनी बुरी आदतों को छोड़ता है तो समाज उसकी तारीफ करता है, उसे प्रोत्साहित करता है. लेकिन Snoop Dogg के साथ ऐसा बिलकुल नहीं हुआ. Snoop Dogg ने जब Weed Smoking की आदत को छोड़ने की बात कही तो फैंस इस बात को पचा नहीं पाए. अरे भाई लाखों लोगों ने तो इस आदमी को देख कर ही माल फूंकना शुरू किया था.
Snoop Dogg ने Smoking क्यों छोड़ी?
Why Snoop Dogg Quits Ganja: स्नूप ने अपने नशे की आदत को छोड़ने का एलान X में किया। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-
बहुत कुछ समझने और अपनी फैमिली से बातचीत करने के बाद, मैंने अपनी स्मोकिंग की आदत को छोड़ने का फैसला लिया है. प्लीज मेरी प्राइवेसी की इज्जत रखें। मैं स्मोकिंग छोड़ रहा हूं.
फैंस दुःखी हो गए!
Snoop Dogg की स्मोकिंग छोड़ने की बात सुनकर जैसे दुनिया निराषा से भर गई. धड़ाधड़ रिएक्शंस आने लगे. लोग विश्वास ही नहीं कर पाए कि ‘गांजा किंग’ (Weed King) स्मोकिंग कैसे छोड़ सकता है. फैंस ने कहा ”विश्वास नहीं हो रहा है कि भाई ने माल फूंकना छोड़ दिया, हमने अपने परिवार का एक प्यारा सदस्य खो दिया” तो किसी ने कहा ”भाई स्मोकिंग छोड़ने की पोस्ट ऐसे कर रहा है जैसे परिवार का कोई सदस्य छोड़कर चला गया हो” तो किसी ने कहा ”ये अप्रैल फूल्स डे नहीं है स्नूप डॉग” तो किसी ने कहा’ स्नूप डॉग ऐसा पोस्ट इस लिए कर रहे हैं क्योंकि इससे पहले वो इतना High कभी नहीं हुए होंगे”
Snoop Dogg कुछ ऐसे सेलेब्स में से हैं जो खुलेआम गांजा पीते देखे जाते हैं. चाहे वो लाइव परफॉर्मेंस हो या लाइव टॉक शो. इतना ही नहीं कई बार तो स्नूप ने अपने सिक्योरिटी में लगे गार्ड को भी माल फुका दिया था. हालांकि अमेरिका के कुछ राज्यों में वीड लीगल है. वहां ये सब चलता है.
Snoop Dogg ने अपने लिए एक प्रोफेशनल Blunt Roller को नौकरी पर रखा हुआ है. जो 450,000 डॉलर सैलरी लेता है और स्नूप के लिए हर दिन 250 ग्राम गांजा यानी करीब 75 से 150 जॉइंट बनाता है.
ये अच्छी बात है कि एक उम्र का पड़ाव पार करने के बाद Snoop ने अपनी सबसे पसंदीदा और सबसे ज्यादा नुकसान देने वाली आदत को छोड़ दिया है. लेकिन फैंस का कहना है कि ‘बिना गांजा के स्नूप जैसे बिना पानी के समंदर’