Family going to nephew’s Tilak festival becomes victim of accident: रीवा में भांजे के तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे मामा सहित उनका परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। जिसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो महिला सहित एक पुरुष घायल हो गए हैं। घायलों में पतंजलि योग समूह के जिला प्रमुख भी शामिल है।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि शव को पीएम के लिए मर्चुरी में रखा दिया गया है। जानकारी के अनुसार पतंजलि योग समिति के जिला प्रमुख रामाधार विश्वकर्मा बीती रात अपनी पत्नी चंद्रवती विश्वकर्मा सहित परिवार के दो अन्य महिलाओं के साथ भांजे के तिलक में शामिल होने सेमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पवैया जा रहे थे। उन्होंने बताया कि जैसे ही वह कार से बसावन मामा के समीप पहुंचे तभी कार डिवाइडर से टकरा गई। इस सड़क हादसे में जहां रामाधार सहित दो महिलाएं घायल हो गई। वहीं उनकी पत्नी चंद्रवती की मौत हो गई है।