Goa Boat Accident का वीडियो हुआ वायरल, 23 शव बरामद! हुआ खुलासा

Goa Boat Accident Viral Video , Congo Boat Accident Hindi News: सोशल मीडिया पर इस समय एक डूबती हुई नाव का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को गोवा का बताया जा रहा है।

दावा है कि गोवा में ओवरलोडेड स्टीमर नाव दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसके कारण 64 लोग लापता हैं और 23 शव बरामद किए गए। हालांकि, हमारी पड़ताल में यह दावा पूरी तरह से भ्रामक निकला। 

Maharashtra Deputy Speaker Jumps Off VIRAL VIDEO | क्यों नाराज हुए झिरवल?

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नाव समुद्र में डूबती हुई नजर आ रही है। नाव पर काफी लोग भी नजर आ रहे हैं और ये लोग पानी में डूबते हुए दिख रहे हैं। 

Goa Boat Accident | क्या है दावा ?

आपको बता दे कि इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि ये हादसा गोवा में हुआ है। दावा किया जा रहा है कि इस हादसे में 23 लोगों के शव बरामद हुए हैं जबकि 40 लोगों को बचा लिया गया है।

इसके अलावा 64 लोगों के लापता होने का भी दावा है। ये भी दावा किया जा रहा है कि ओवरलोडिंग के कारण यात्रियों से भरी से नाव डूब गई। 

राणा संघा – रफसीसेलर (@Sangha2Bs) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “आज गोवा में ओवरलोड स्टीमर बोट का एक्सीडेंट हुआ। 40 लोगों को बचाया गया, 64 लापता हैं और 23 शव बरामद हुए। बोट मालिक के लालच के कारण यह दुर्घटना हुई।”

वीआर गंटी (@GantiVr) नाम के एक और एक्स यूजर ने लिखा “गोवा में आज हुई दुर्घटना में 23 शव बरामद हुए, 40 लोगों को बचाया गया और 64 लापता हैं। नाव मालिक का लालच, ओवरलोडिंग और यात्रियों का अति आत्मविश्वास। बहुत दुखद, दुखद।”

गौरतलब है कि क्राफ्ट ऑल इन वन नाम के एक यूट्यूब चैनल ने इस वीडियो को शेयर करके लिखा “गोवा में आज दुर्घटना 23 शव बरामद 40 लोगों को बचाया गया 64 लापता नाव मालिक ओवरलोडिंग में”

UP Amethi : अमेठी में शिक्षक के परिवार की हुई दर्दनाक हत्या ,आरोपी पुलिस की गिरफ्त में ,खुले कई राज 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *