Face Glow tips : गर्मियों में इस फेस पैक को लगाएं, निखर जाएगा चेहरा

Face Glow tips : सुंदर और आकर्षक दिखना किसे पसंद नहीं। हर कोई बेदाग और निखरा चेहरा चाहता है। मगर गर्मियों के मौसम में त्वचा का निखार खो जाता है। गर्मियों में धूप की वजह से स्किन ज्यादा साँवली दिखने लगती है। ख़ासकर चेहरे की त्वचा में पसीने के कारण गंदगी जम जाती है। जिससे चेहरा भद्दा नजर आता है। आज इस लेख में हम आपको चेहरे पे प्राकृतिक निखार लाने के घरेलू उपाय बता रहें हैं। घर पर ही मौजूद चीजों से आप चेहरे का ग्लो बढ़ा सकते हैं।

निखार के लिए चेहरे को करें एक्सफोलिएट

गर्मियों में धूप और पसीने से चेहरे पर चिपचिपाहट हो जाती है। चेहरे पर लंबे समय तक पसीना रहने से त्वचा में बैक्टीरिया पनप सकते हैं। इस कारण चेहरे की त्वचा में धूल-मिट्टी चिपक जाती और पानी से साफ करने पर भी नहीं निकलती। त्वचा में जमी गंदगी से पिम्पल्स की समस्या हो जाती है और चेहरे का निखार भी खो जाता है। ऐसे में चेहरे की त्वचा में जमी गंदगी को साफ करने के लिए एक्सफोलिएट करना अच्छा तरीका है।

घर पर बनाएं एक्सफ़ोलीटिंग फेस पैक्स (DIY Exfoliate Face Packs)

चेहरे की जिद्दी गंदगी को साफ करने के लिए रोजाना त्वचा को एक्सफोलिएट करना जरूरी है। त्वचा को एक्सफोलिएट करने से स्किन के पोर्स में छिपी गंदगी साफ हो जाती है। इसके लिए आपको बाजार से कोई महंगे प्रोडक्ट लाने की भी जरूत नहीं है। घर में मौजूद चीजों से ही आप फेस पैक बनाकर चेहरे को एक्सफोलिएट (Face Glow tips) कर सकते हैं।

दही में मिलाएं ओट्स (Face Glow tips)

घर की रसोई में मौजूद ओट्स और दही त्वचा के लिए बहुत लाभकारी होता है। दही में पाया जाने वाला Lactic Acid त्वचा की सफाई करता है। जबकि ओट्स अच्छा एक्सफोलिएटर है, जो त्वचा से मृत कोशिकाओं को हटाता है। ओट्स और दही को मिलाकर फेस एक्सफोलिएटर बनाएं। रोज चेहरे को इस फेस पैक से साफ करें। इससे चेहरे के डेड सेल्स निकल जाते हैं और चेहरे पर निखार आता है।

कॉफी में दो चुटकी हल्दी डालें

Face Glow tips : कॉफी और हल्दी से करें स्क्रब

हल्दी सभी के घर में मौजूद होती है। हल्दी चेहरे की रंगत को निखारती है। अगर दो चुटकी हल्दी में कॉफ़ी को मिला लें तो यह बेहतर फेस एक्सफोलिएटर बन जाता है। कॉफ़ी में एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं जो चेहरे की त्वचा के पोर्स को साफ करती है। हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो त्वचा से बैक्टीरिया को हटाते हैं। हल्दी और कॉफी से बने फेस पैक (Face Glow tips) से चेहरा साफ करने से एक्ने की समस्या दूर होती है। साथ ही चेहरे पे नेचुरल निखार आता है।

Also Read : Roasted Chana benefits : दिन भर खाने की है आदत तो खाएं भुने चने, मिलेगी इंस्टेंट एनर्जी

शहद में मिलाएं ओट्स (Face Glow tips)

Face Glow tips : शहद और ओट्स से करें एक्सफोलिएट

हल्दी की तरह शहद में भी एंंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। शहद चेहरे पर होने वाले मुहाँसे को कम करने में मदद करता है। शहद में ओट्स मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर मसाज करें। इससे त्वचा की ऊपरी परत की डेड सेल्स हट जाती हैं। चेहरे पर ग्लो भी आता है।

ब्राउन शुगर से करें स्क्रब

ब्राउन शुगर में टी ट्री ऑयल मिलाकर एक्सफोलिएटिंग फेस (Face Glow tips) पैक बनाएं। रोज इस पेस्ट से चेहरे को एक्सफोलिएट करने से त्वचा की डेड सेल्स निकल जाती है। साथ ही त्वचा के पोर्स में छिपी गंदगी भी बाहर निकल जाती है। टी ट्री ऑयल में मौजूद एंंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा को साफ करता है और चेहरे पर निखार लाता है।

कॉफी और दही से करें स्क्रब

Face Glow tips : दही और कॉफी से करें एक्सफोलिएट

कॉफी और दही के मिश्रण से भी चेहरे पर निखार आता है। कॉफी त्वचा के लिए एक्सफोलिएटर (Face Glow tips) का काम करती है। कॉफी और दही से बने फेस पैक से स्क्रब करने से चेहरे की डेड सेल्स निकल जाती है और चेहरा ग्लो करता है।

Also Read : Benefits of quitting Sugar : सावधान! चीनी ज्यादा खाते हैं तो असमय दिख सकते हैं बूढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *