रीवा में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार मुख्यमंत्री ने नई निर्माण इकाइयों का किया भूमिपूजन

Chief Minister

Expansion of health facilities in Rewa. Chief Minister performed Bhoomi Pujan of new construction units: रीवा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज श्यामशाह मेडिकल कॉलेज परिसर में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया। उन्होंने लगभग 321 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले 15 विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया, जिसमें नई निर्माण इकाइयों की क्षमता 750 सीट तक बढ़ाने का प्रावधान है।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि इन कार्यों के पूरा होने पर रीवा की चिकित्सा सुविधा पूरे प्रदेश के लिए आदर्श बनेगी। विशेष रूप से कैंसर सहित गंभीर बीमारियों का इलाज सहजता से उपलब्ध होगा। साथ ही मरीजों के लिए लगभग 25 हजार बेड की अतिरिक्त सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार बनने के बाद 60 सीट वाला मेडिकल कॉलेज अब 200 सीट की दिशा में तेजी से अग्रसर है।

सीएम ने विंध्य क्षेत्र के विकास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कांग्रेस शासनकाल में रीवा पिछड़ा हुआ था, लेकिन भाजपा सरकार ने रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल सहित पूरे अंचल में अभूतपूर्व काम किया है। उन्होंने उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और सांसद जनार्दन मिश्रा को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *